The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • raids in punjab gangster goldy...

खालिस्तान पर टेंशन के बीच गोल्डी बराड़ के साथियों पर ताबड़तोड़ रेड, ढूंढ-ढूंढकर निकाले जा रहे गुर्गे

खालिस्तानी आतंकियों पर कनाडा से तनातनी के बीच पंजाब पुलिस ने अमृतसर, तरनतारन, मोगा और फिरोजपुर जिलों में छापे मारे हैं. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है

Advertisement
Raids in Punjab's Amritsar, Moga districts to search gangster Goldy Brar's hencheman.
पंजाब में गोल्डी बराड़ के घर भी पहुंची पुलिस (फोटो क्रेडिट - एएनआई/इंडिया टुडे)
pic
प्रज्ञा
21 सितंबर 2023 (Updated: 21 सितंबर 2023, 02:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा में भारत से फरार गैंगस्टर सुक्खा दुनके की हत्या हो गई है. आरोपी सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का राइट हैंड था. वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों को ढूंढने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा और कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 सितंबर की सुबह 7 बजे से ये ऑपरेशन जारी है. पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, मोगा और फिरोजपुर जिलों में ये दोपहर 2 बजे तक चलेगा. सभी संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप करने के आदेश दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट शाम 5 बजे ADG को सौंपी जाएगी.

न्यूज एजेंसी ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया. उन्होंने मोगा से गोल्डी बराड़ के घर पर हुई पूछताछ का एक वीडियो जारी किया है.

पंजाब के कानून और व्यवस्था के ADGP अर्पित शुक्ला ने बताया,

"पूरे राज्य में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ी 1000 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. नामित गैंगस्टर्स के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है." 

ये भी पढ़ें- कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा का गोली मारकर मर्डर

गोल्डी बराड़ भारत से फरार है. उसने कनाडा में पनाह ले रखी है. वो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या का मास्टरमाइंड है. भारतीय एजेंसी NIA ने उस पर UAPA के तहत मामला दर्ज़ कर रखा है. गोल्डी ने 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर है. वो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. पंजाब में चलाए जा रहे रंगदारी रैकेट में वो शामिल रहा है. उस पर यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है.

कई गैंगस्टर्स ने कनाडा में ली है पनाह

पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला गोल्डी बराड़ 2021 से कनाडा में रह रहा है. उसने कनाडा से ही हत्या की पूरी साजिश रची थी. इसके अलावा, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला और रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज जैसे गैंगस्टर्स ने भी कनाडा में पनाह ले रखी है.

ये भी पढ़ें- कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों की ISI से 'सीक्रेट मीटिंग'

कनाडा में 18 जून को एक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये घटना ब्रिटिश कोलंबिया के एक पार्किंग इलाके सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई थी. इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया.

भारत की तरफ से इस आरोप को सिरे से खारिज किया गया है. साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में इन आरोपों को बेतुका और एक विचारधारा से प्रेरित बताया. हालांकि, भारत ने जांच के लिए कनाडा से सबूतों की मांग की है. इनके आधार पर ही भारत की तरफ से जांच में सहयोग की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- कनाडा खालिस्तानियों का गढ़ कैसे बना?

वीडियो: 'हिंदुओं भारत जाओ' कनाडा से खुलेआम कौन धमकी दे रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement