The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahul Gandhi was born just four months after the wedding of Rajiv and Sonia Gandhi, claims a viral post

क्या राजीव-सोनिया गांधी की शादी के चार महीने बाद ही पैदा हो गए राहुल गांधी?

जैसे-जैसे चुनाव करीब आते जाते हैं, पॉलिटिक्स का लेवल और रसातल में गिरता जाता है.

Advertisement
Img The Lallantop
एक वायरल पोस्ट के मुताबिक, राहुल गांधी अपने ममी-पापा की शादी के चार महीने बाद ही पैदा हो गए थे. हम इसकी पड़ताल कर रहे हैं.
pic
स्वाति
15 अक्तूबर 2018 (Updated: 15 अक्तूबर 2018, 11:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
राजीव गांधी और सोनिया गांधी के दो बच्चे- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राजीव-सोनिया की शादी के चौथे महीने में ही राहुल पैदा हो गए थे. हमारे एक पाठक सुदर्शन कानसे ने हमें मेल करके इस वायरल पोस्ट की असलियत पता लगाने को कहा.
क्या है वायरल पोस्ट? मेसेज के मुताबिक, राजीव और सोनिया गांधी की शादी हुई 25 फरवरी, 1968 को. चार महीने भी नहीं पूरे हुए थे कि 13 जून, 1968 को राहुल पैदा हो गए. ये मेसेज बीजेपी सपोर्टर्स के बीच काफी शेयर हो रहा है. नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करने वाले कुछ पेज पर भी ये पोस्ट दिखी.
इस पोस्ट को तकरीबन ढाई हजार लोग लाइक कर चुके हैं.
इस पोस्ट को तकरीबन ढाई हजार लोग लाइक कर चुके हैं.

फेसबुक से ज्यादा ये मेसेज वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काफी शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक से ज्यादा ये मेसेज वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर काफी शेयर किया जा रहा है.

ये इसी पोस्ट का एक और स्क्रीनशॉट
ये इसी पोस्ट का एक और स्क्रीनशॉट

सच क्या है? ये सच है कि राजीव और सोनिया की शादी 25 फरवरी, 1968 को हुई. दोनों की मुलाकात 1956 में हुई थी. सोनिया तब कैम्ब्रिज में पढ़ती थीं. दोनों में प्यार हुआ. और आगे चलकर दोनों परिवारों की रजामंदी से इन दोनों की शादी हो गई. राजीव और सोनिया की शादी का वीडियो देखिए नीचे-

शादी के दो साल बाद उनका पहला बच्चा हुआ. तारीख थी- 19 जून, 1970. बच्चे का नाम रखा गया राहुल. राहुल के पैदा होने के दो साल बाद प्रियंका का जन्म हुआ. तारीख थी- 12 जनवरी, 1972.
ये india.gov.in पर राहुल गांधी का प्रोफाइल देखिए. लाल घेरे में उनके पैदाइश की तारीख भी देख लीजिए. ये ऑथेंटिक जानकारी है.
ये india.gov.in पर राहुल गांधी का प्रोफाइल देखिए. लाल घेरे में उनके पैदाइश की तारीख भी देख लीजिए. ये ऑथेंटिक जानकारी है.

अभी और नीचे गिरना बाकी है क्या? राजनैतिक विरोध अलग चीज है. मगर विरोध के नाम पर ये लीचड़पना! वायरल पोस्ट में ये साबित करने की कोशिश की गई है कि सोनिया शादी से पहले ही प्रेगनेंट थीं. इसीलिए शादी के चार महीने पूरे होने से पहले राहुल पैदा हो गए थे. हमारा मानना तो ये है कि 'नाजायज बच्चा' जैसी कोई चीज नहीं होती. बच्चा कैसे नाजायज हो सकता है? दो लोग प्यार करें, साथ मिलकर परिवार शुरू करें, बच्चे पैदा करें. इन सबके बीच अगर शादी न भी करें, तो क्या हर्ज है? ये गलत नहीं होगा, बस समाज के बनाए नियमों से अलग होगा. ऐसे डिजिटल दौर में राहुल गांधी की पैदाइश की तारीख पर झूठ गढ़ना और उसे वायरल भी कर देना. इससे पता चलता है कि लोग सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने भले सीख गए हों, अक्ल नहीं आई है उनमें. गूगल सर्च करके तारीख देखना इतना मुश्किल काम है क्या?


राहुल गांधी ने मुरैना में किसका हाथ पकड़ा है?
क्या विवेक तिवारी की पत्नी योगी आदित्यनाथ से मिलते वक्त हंस रही थीं?
रिक्शा खींच रही इस 'आईएएस टॉपर' लड़की की पूरी कहानी जान लीजिए

Advertisement