भाषण खत्म कर फिर लौटे राहुल गांधी, क्या याद कर PM मोदी पर बरस पड़े?
राहुल माइक के पास दौबारा लौट बोले- 'प्रधानमंत्री देश को धोखा दे रहे हैं...'
.webp?width=210)
विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई (Mumbai) में हुई. 28 पार्टियों के करीब 62 नेता इसमें शामिल हुए. 1 सितंबर को मीटिंग का दूसरा दिन था. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने आगे की प्लानिंग को लेकर कई अलग-अलग मुद्दों पर बात की. बैठक के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस को संबोधित करते हुए गौतम अडानी (Gautam Adani), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि चीन ने लद्दाख में भारत की जमीन पर कब्जा किया हुआ है और पीएम मोदी पूरे देश को धोखा दे रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा,
'इस स्टेज पर जो लोग हैं वो भारत के 60 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगर हम लोग एक हो जाते हैं, तो बीजेपी का चुनाव जीतना नामुमकिन है. हमें एक साथ आना होगा. दो बड़े कदम उठाए गए हैं. एक समन्वय समिति बनाई गई है, जिसके अंडर और भी समितियां बनी हैं. सीट शेयरिंग को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया है. हम इसपर तेज़ी से काम करेंगे और सारे फैसले जल्द-से-जल्द लिए जाएंगे. ये दोनों फैसले भाजपा पर INDIA की जीत को सुनिश्चित करने में कारगर साबित होंगे.'
राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और एक बिजनेसमैन के बीच जो सांठगांठ है, वो सबको नज़र आ रही है.
'मैंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि G20 बैठक होने वाली है. पीएम मोदी को अपनी पोजीशन पर सफाई देनी चाहिए और अडानी पर जांच करवानी चाहिए. पीएम और बीजेपी ने मिलकर भ्रष्टाचार का एक नेक्सस बना लिया है. INDIA इसको साबित करने वाला है. मोदी सरकार देश के गरीबों से पैसे लेकर कुछ लोगों को दे रही है. हम प्रगति का एक नया रास्ता दिखाने जा रहे हैं. इसमें हम किसान, गरीब, और वर्कर्स के लिए प्लान की घोषणा करेंगे.'
कांग्रेस नेता ने आगे ये भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये गठबंधन भाजपा को हरा देगा. राहुल ने ये भी बताया कि इस गठबंधन से कौन-सा बड़ा काम हुआ है.
'जो रिश्ते इस गठबंधन में बने हैं (वो बहुत महत्वपूर्ण हैं). मैं भरोसे से कह सकता हूं कि इन दो मीटिंग्स के बाद लीडर्स एक-साथ काम करने के लिए तैयार हैं. लीडर्स में फ्लेक्सिबिलिटी भी देखने को मिली है. कुछ मतभेद भी थे, पर उन्हें जिस तरह से सुलझाया गया है, वो देखकर अच्छा लग रहा है.'
लोकसभा सासंद गांधी ने आगे प्रेस की स्वतंत्रता पर कहा,
'लालू जी (प्रसाद यादव) ने सही कहा था. आप को भी एक लिहाज़ से जकड़ कर रख दिया गया है. INDIA आपको आजाद करने के लिए भी काम कर रहा है.'
राहुल ने माइक छोड़ दिया, मगर फिर वापस आए. कहा कि एक जरूरी बात बताना भूल गया था.
'मैं एक हफ्ता लद्दाख में रहा. मैं पैंगॉंग लेक गया था. ठीक चीनी लोगों के सामने. मैंने विस्तृत चर्चाएं कीं. वहां के आम लोगों और लीडर्स ने कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर रखा है. उन्होंने मुझे बताया कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं, कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा नहीं किया है. लद्दाख में हर आदमी जानता है कि मोदी सरकार ने लद्दाख और भारत के हर नागरिक को धोखा दिया है. भारत सरकार और चीन के बीच कोई समझौता हुआ है. हमारे चरवाहों ने बताया कि अब उन्हें वहां जाने की इज़ाज़त नहीं है, जहां वो पहले जा सकते थे. ये हर कोई जानता है. पर हमारी मीडिया ऐसे सवाल नहीं उठाती है. ये नेशनल सिक्योरिटी का मामला है. लद्दाख में जो हुआ है, वो शर्मनाक है.'
दो दिन की इस बैठक में विपक्षी पार्टियों के इस गठबंधन ने 14 लोगों की समन्वय समिति भी बनाई है. इस समिति में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, एमके स्टालिन, संजय राउत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमन्त सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. सीपीआई (एम) की ओर से एक सदस्य को इसमें आना है. नारा या थीम के रूप में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' तय किया गया है.
समन्वय समिति क्या करेगी, उसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं.
वीडियो: I.N.D.I.A. मीटिंग में PM मोदी और BJP पर बड़ा प्लान तैयार!