The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rahul gandhi is giving data of...

विदेश में बैठ कर राहुल गांधी पीएम मोदी को कौन सा गणित समझा रहे हैं?

ट्विटर पर एक्टिव हैं राहुल.

Advertisement
Rahul Gandhi
राहुल गांधी पहले भी फेसबुक पर बीजेपी और आरएसएस के साथ साठगांठ का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने फेसबुक हेड को ही भाजपाई कह दिया है.
pic
अमित
31 दिसंबर 2020 (Updated: 31 दिसंबर 2020, 06:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कांग्रेस की स्थापना दिवस से ऐन पहले राहुल गांधी का विदेश जाना खासा चर्चा में रहा. बीजेपी नेताओं ने ट्विटर के जरिए उन पर खूब सवाल उठाए. राहुल गांधी इटली में बैठे-बैठ देश की राजनीति पर नज़र बनाए हुए हैं. नया साल शुरू होने से एक दिन पहले राहुल ने ट्विटर पर पीएम मोदी को एक नया हिसाब समझाया है. कॉर्पोरेट कर्जमाफी और कोरोना पर आम लोगों की मदद को लेकर एक ट्वीट किया. इसमें लिखा,
2 लाख 37 हज़ार 876 करोड़ रुपये का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया. इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपये दिए जा सकते थे. मोदी जी के विकास की असलियत!
इस ट्वीट के बाद लोग उनके दिए आंकड़ों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह रकम एनपीए है न कि माफ की गई है. कुछ का कहना है कि आंकड़ों का आधार क्या है. नौकरियों और 15 लाख का हिसाब? राहुल गांधी ने 30 दिसंबर को भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए निशाना साधा था. राहुल गांधी ने पीएम के दिए कुछ बयानों को ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी का असत्याग्रह का लंबा इतिहास रहा है जिस वजह से किसान उन पर भरोसा नहीं करते. उन्होंने ट्वीट किया था,
हर किसी के खाते में 15 लाख रुपए, हर साल दो करोड़ नौकरियां. मुझे 50 दिन का समय दीजिए, नहीं तो... कोरोना के खिलाफ जंग हम 21 दिनों में जीत जाएंगे... न ही किसी ने हमारी जमीन पर घुसपैठ किया है और न ही हमारे किसी पोस्ट पर कब्जा किया है... पीएम मोदी के लंबे ‘असत्याग्रह’ इतिहास के कारण किसान उन पर भरोसा नहीं करते.”  
राहुल गांधी के विदेश जाने के बाद से ही कांग्रेस उनका बचाव कर रही है. कांग्रेस ने बताया है कि ये राहुल गांधी की व्यक्तिगत यात्रा है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement