पिछले कुछ समय से Tiger Shroff की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रहीं.इन दिनों उनकी नई फिल्म Baaghi 4 सिनेमाघरों में लगी हुई है. उसकी स्थिति भी कुछठीक नहीं है. 5 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीनदिनों में 31.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जो कि बेहद खराब कमाई तो नहीं है.और हालात तब हैं, जब मेकर्स ने ‘बागी 4’ की टिकटों पर 50 परसेंट का डिस्काउंट दियाहै. इस आंकड़े को बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता. अब सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगासोमवार से शुरू हो रहे नए हफ्ते में फिल्म की कमाई कैसी रहती है. पूरी खबर जानने केलिए देखें वीडियो.