मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन
बजाज ने अमित शाह से डर का माहौल होने की बात कही थी.
Advertisement

Rahul Bajaj को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. (फोटो: इंडिया टुडे)
"बड़े ही दुख से साथ बताना पड़ रहा है कि स्वर्गीय रूपा बजाज के पति और राजीव, दीपा, संजीव, शेफाली, सुनैना और मनीष के पिता श्री राहुल बजाज का 12 फरवरी की दोपहर निधन हो गया है. अंतिम वक्त में उनके साथ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे."10 जून 1938 को जन्मे राहुल बजाज ने 40 साल से भी अधिक समय के लिए बजाज ग्रुप के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने पिछले साल अप्रैल में ही इस पद से इस्तीफा दिया था. साल 2001 में बजाज को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वो राज्यसभा के सांसद भी रहे. दिसंबर, 2019 में राहुल बजाज अचानक से सुर्खियों का हिस्सा बने थे. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि NDA की सरकार में डर का माहौल तैयार हो गया है. साथ ही साथ उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटनाओं और सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे के महिमामंडन पर कार्रवाई ना होने पर चिंता जताई थी. वहीं अमित शाह ने उनसे कहा था कि देश में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई डराना चाहता है. नेताओं ने दी श्रद्धांजलि राहुल बजाज के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया,
"राहुल बजाज जी का जाना भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. हमने एक विजनरी को खो दिया, जिनके साहस ने हमें गर्व से भरा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया,Rahul Bajaj’s passing is a big loss to India. We have lost a visionary whose courage made us proud.
My love and condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/SnWJpYDV85 — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2022
"देश के मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन की बेहद दुखद खबर मिली. आर्थिक मोर्चे पर देश की प्रगति में उनका बड़ा योगदान रहा. 'बुलंद भारत की बुलंद आवाज' हर घर का हिस्सा बनी. ऐसी महान शख्सियत को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
देश के मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज जी के निधन की बेहद दुखद ख़बर मिली। आर्थिक मोर्चे पर देश की प्रगति में उनका बड़ा योगदान रहा। ‘बुलंद भारत की बुलंद आवाज़’ हर घर का हिस्सा बनी। ऐसी महान शख़्सियत को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 12, 2022केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया,
"यशस्वी उद्योगपति, समाजसेवी और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्गित संबंध रहे हैं."
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी,यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 12, 2022
"पद्म भूषण राहुल बजाज जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वो हमारे देश के दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल थे. वो हमें बहुत याद आएंगे."
Deeply Saddened to hear about the demise of Padma Bhushan Rahul Bajaj. He was among the foremost Business Leaders our nation has seen, and an inspiration to all. We will miss him dearly and his wise counsel. pic.twitter.com/Qgle0AzmjB — Supriya Sule (@supriya_sule) February 12, 2022महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राहुल बजाज के जाने से वो बहुत दुखी हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.