The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Putin in Alaska Meeting Russia Ukraine War Would Not Have Happened If Trump Was President

'ट्रंप 2022 में राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता', डील नहीं हुई पर पुतिन ने बड़ा बयान दे दिया

Trump-Putin Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्होंने जो बाइडेन को समझाने की कोशिश की थी कि स्थिति को उस हद तक न बढ़ाया जाए, जहां सैन्य कार्रवाई के कारण गंभीर परिणाम सामने आएं.

Advertisement
Trump Putin Meeting in Alaska
पुतिन ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी अगली बैठक रूस में हो सकती है. (तस्वीर: AP)
pic
रवि सुमन
16 अगस्त 2025 (Published: 11:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच, अलास्का में हुई बैठक (Trump-Putin Meeting) का कोई खास नतीजा सामने नहीं आया. लेकिन इस दौरान पुतिन ने एक ऐसा बयान दिया, जिस पर दुनिया भर में सुर्खियां बनीं. उन्होंने अपनी ओर से ट्रंप के उस दावे पर मोहर लगा दी, जिसमें वो कई बार दोहरा चुके हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जिम्मेवार हैं.

अलास्का में हुई बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूस के राष्ट्रपति ने कहा,

आज जब राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि अगर वो 2022 में राष्ट्रपति होते तो कोई युद्ध नहीं होता, तो मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा ही होता. मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं. 

पुतिन ने कहा कि उन्होंने जो बाइडेन को समझाने की कोशिश की थी कि स्थिति को उस हद तक न बढ़ाया जाए, जहां सैन्य कार्रवाई के कारण गंभीर परिणाम सामने आएं. उन्होंने कहा,

मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 2022 में, पिछले प्रशासन के साथ आखिरी बार जब हमारा संपर्क हुआ, मैंने अपने पिछले अमेरिकी सहयोगी को समझाने की कोशिश की थी कि स्थिति को उस बिंदु तक नहीं लाया जाना चाहिए, जहां से वापसी संभव न हो और बात दुश्मनी पर आ जाए. मैंने उस समय स्पष्ट रूप से कहा था कि ये एक बड़ी गलती है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप-पुतिन मिले, लंबी बातचीत हुई लेकिन यूक्रेन पर कोई समझौता नहीं हुआ, जेलेंस्की के पाले में गेंद फेंक दी

न सीजफायर की बात और न ही कोई समझौता

इस बैठक पर दुनिया भर की नजर थी. खासकर यूक्रेन के मामले को लेकर. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस मीटिंग के बाद यूक्रेन में हो रहे संघर्ष को रोकने के लिए समझौते की घोषणा की जाएगी. खुद ट्रंप भी इस बैठक को लेकर उम्मीदों से भरे हुए थे. मीटिंग से पहले उन्होंने कहा था कि पुतिन अगर यूक्रेन में शांति के तैयार नहीं होते, तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे. लेकिन ट्रंप और पुतिन ने किसी डील या सीजफायर की घोषणा नहीं की. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कुछ मुद्दों को लेकर सहमति बन गई है, जबकि सबसे जरूरी मुद्दे पर बात नहीं बनी है. वहीं, पुतिन ने कहा कि यूक्रेन मामले को लेकर वो और ट्रंप एक ‘अंडरस्टैंडिंग’ पर पहुंच गए हैं, जो समाधान की ओर बढ़ने का शुरुआती कदम है. उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप के साथ उनकी अगली बैठक रूस में हो सकती है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप-पुतिन के मुलाकात के बाद रूस-यूक्रेन जंग रुक जाएगी? कहीं ये 'मैच फिक्स' तो नहीं?

Advertisement