पुतिन के खिलाफ बग़ावत करने वाले प्रिगोझिन का प्लेन क्रैश, रूसी मीडिया ने क्या बताया?
कभी पुतिन से पूछा गया था, कौनसी गलती आप कभी माफ नहीं कर सकते? जवाब मिला - विश्वासघात.

येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) - रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बावर्ची और उनके खिलाफ बग़ावत करने वाले प्राइवेट मिलिट्री गुट Wagner Group के मुखिया. दावा किया जा रहा है कि रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक प्लेन क्रैश में इनकी मृत्यु हो गई है. इस प्राइवेट जेट में 10 लोग सवार थे. रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी TASS के मुताबिक, प्लेन की पैसेंजर लिस्ट में प्रिगोझिन का भी नाम था. फिलहाल उनकी मौजूदा स्थिति को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. प्रिगोझिन के प्रेस सेक्रेटरी ने कोई बयान देने से मना कर दिया है. अतः इस मामले में अधिक जानकारी का इंतज़ार है.
जून 2023 में प्रिगोझिन के वैग्नर ग्रुप ने रूस के डिफ़ेंस मिनिस्टर और आर्मी चीफ़ के ख़िलाफ़ बग़ावत की थी. 24 घंटे के विद्रोह के दौरान प्रिगोझिन के लड़ाके मॉस्को के पास पहुंच गए थे. फिर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेन्को ने डील कराई. तब जाकर वैग्नर ग्रुप वापस लौटा. उस समय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विद्रोह के मास्टरमाइंड्स को सज़ा देने की बात कही थी. हालांकि, कुछ वक़्त बाद पता चला कि पुतिन ने प्रिगोझिन से क्रेमलिन में सीक्रेट मीटिंग की. बाद में प्रिगोझिन कई मौकों पर पुतिन की पब्लिक मीटिंग्स में भी दिखे थे. माना गया कि पुतिन ने उन्हें माफ़ कर दिया है. लेकिन 23 अगस्त की रात आई ख़बर ने सनसनी फैला दी है.
येवगेनी प्रिगोझिन कौन हैं?प्रिगोझिन को पुतिन का पर्सनल शेफ़ कहा जाता है. कहानी कुछ ऐसे चलती है कि उन्होंने 1990 के दशक में सेंट पीटर्सबर्ग में हॉट डॉग का स्टॉल शुरू किया. बिजनेस चला तो रेस्तरां की चेन खोली. इसी दौरान पुतिन से दोस्ती हुई. तब पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में मेयर ऑफ़िस में थे. बाद में वो मॉस्को आ गए. मगर प्रिगोझिन को नहीं भूले. राष्ट्रपति बनने के बादे छुट्टियां मनाने और विदेशी मेहमानों को घुमाने उसी के रिसॉर्ट में जाने लगे. इस दोस्ती का असर प्रिगोझिन के बिजनेस पर भी दिखा. प्रिगोझिन की कंपनी को क्रेमलिन, सरकारी स्कूलों और रूसी आर्मी को खाना खिलाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला. उसको पुतिन की ख़ास मीटिंग्स और स्टेट डिनर्स में खाना परोसते देखा गया. करीबी इतनी बढ़ी कि वेस्टर्न मीडिया में प्रिगोझिन को ‘पुतिन का निजी खानसामा’ कहा जाने लगा.
2014 में प्रिगोझिन ने अपनी प्राइवेट मिलिटरी कंपनी बनाई. नाम रखा, वैग्नर. एडोल्फ़ हिटलर के पसंदीदा म्युजिक कम्पोजर रिचर्ड वैग्नर के नाम पर. रूस में प्राइवेट मिलिटरी रखना या बनाना गैर-कानूनी है. फिर भी प्रिगोझिन ने ना सिर्फ वैग्नर बनाया, बल्कि रूसी सरकार के आदेश पर अफ़्रीका और मिडिल-ईस्ट के कई देशों में उतारा भी.
फ़रवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया. तब रूसी सैनिकों की मदद के लिए वैग्नर को भी भेजा गया. प्रिगोझिन को रूस की जेलों में बंद कुख़्यात अपराधियों को वैग्नर में शामिल करने की छूट मिली. सितंबर 2022 में प्रिगोझिन ने खुले तौर पर वैग्नर बनाने की बात स्वीकार की. मई 2023 में प्रिगोझिन ने बखमुत से हटने की चेतावनी दी. आरोप लगाया कि रूसी सेना पर्याप्त हथियार नहीं दे रही. इसके चलते हमारे लड़ाके मर रहे हैं.
प्रिगोझिन की ताकत का अंदाज़ा ऐसे भी लगाइए कि जून 2023 में रूस का रक्षा मंत्रालय एक कॉन्ट्रैक्ट लेकर आया. कहा, सारे प्राइवेट मिलिटरी ग्रुप्स उसके अंडर में काम करेंगे. लेकिन प्रिगोझिन ने इस पर साइन करने से मना कर दिया.
23 जून को प्रिगोझिन ने मॉस्को कूच करने का ऐलान किया. कहा, ‘रूसी आर्मी हमारे लोगों को मार रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये कोई तख़्तापलट की कोशिश नहीं है, हम न्याय मांगने के लिए मार्च कर रहे हैं.’
24 जून की शाम वैग्नर के लड़ाके मॉस्को से लगभग 2 सौ किलोमीटर दूर पहुंच चुके थे. तभी पता चला वैग्नर ने पीछे हटने का फ़ैसला किया है. डील के तहत, वैग्नर के लड़ाके अपने बेस कैंप में वापस लौट गए. प्रिगोझिन को निर्वासन में बेलारूस जाना था. कहा जा रहा था कि वो पुतिन की नज़र से उतर चुके हैं. लेकिन वो बने रहे. अपना काम बदस्तूर करते रहे. वैग्नर को प्रोमोट भी किया. ये सब पुतिन की शह पर हो रहा था.
अब 23 अगस्त 2023 को उनके प्लेन क्रैश की ख़बर आई है. पुष्टि का इंतज़ार है. लेकिन एक बड़े हंगामे की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. इस बीच कई लोग ट्विटर पर एक पुरानी डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा खूब ट्वीट कर रहे हैं. इसमें पुतिन से होस्ट दो सवाल पूछता है -
होस्ट - क्या आप गलतियों को माफ कर देते हैं?
पुतिन - हां. लेकिन सारी गलतियों को नहीं.
होस्ट - क्या कोई ऐसी गलती भी है, जिसे आप कभी माफ नहीं करेंगे?
पुतिन - विश्वासघात.
(ये भी पढ़ें: पुतिन के एक फैसले की वजह से करोड़ों लोग भूखे सोएंगे?)
वीडियो: दुनियादारी: ईरान ने ये ड्रोन बना इज़रायल, अमेरिका को क्या धमकी दी?