punjabi singer shubh concert boycott book my show boat takes back sponsorship
खालिस्तान के चक्कर में सिंगर शुभनीत का इंडिया टूर लटका, टिकट बेचने वाले BookMyShow पर आफत
X पर एक यूज़र ने शुभ की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ में उनकी इंस्टाग्राम की एक स्टोरी. स्टोरी में एक तस्वीर है, जिसमें भारत का नक्शा पूरा नहीं है. पंजाब नहीं है, कश्मीर नहीं है, पूर्वोत्तर के राज्य नहीं हैं. तस्वीर के साथ लिखा है, 'पंजाब के लिए प्रार्थना करें.'
Advertisement
शुभनीत सिंह पर पहले भी ख़ालिस्तान-समर्थक होने के आरोप लगते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
पंजाबी गाने सुनने वालों ने हाल में एक नाम ख़ूब सुना. कनाडा में रहने वाले पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ़ शुभ. कार वाले दोस्तों की गाड़ी में बैठिए, तो 'चेक्स', 'स्टिल रोलिंग', 'बॉलर' जैसे गाने सुनने को मिलेंगे. शुभ पर पहले भी और अब भी ऐसे आरोप लगते हैं कि वो 'ख़ालिस्तान' के समर्थक हैं. आज फिर आरोप लगे.
(पूर्व-ट्विटर) X पर ‘यो यो फ़नी सिंह’ नाम के यूज़र ने शुभ की एक तस्वीर पोस्ट की और साथ में उनके इंस्टाग्राम की एक स्टोरी. स्टोरी में एक तस्वीर है, जिसमें भारत का नक्शा पूरा नहीं है. पंजाब नहीं है, कश्मीर नहीं है, पूर्वोत्तर के राज्य नहीं हैं. तस्वीर के साथ लिखा है, ‘पंजाब के लिए प्रार्थना करें.’
ये तस्वीर पुरानी है. जब पंजाब पुलिस ख़ालिस्तान-समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में थी, तब की. उस वक्त शुभ के कई फ़ॉलोअर्स को गिरफ़्तार भी किया गया था.
ये भी पढ़ें -भगोड़ा कैसे बना 'ख़ालिस्तानी' अमृतपाल?
इस एक तस्वीर (इंस्टा स्टोरी) के आधार पर यो यो फ़नी सिंह ने इवेंट बुक करने वाले ऐप बुक माय शो को टैग किया और लिखा,
“अगर आप अपने ऐप पर किसी ख़ालिस्तानी समर्थक के टिकट बेचेंगे, तो आप हमारे पैसे के लायक़ नहीं हैं.”
पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
दरअसल, शुभ तीन महीने के इंडिया टूर पर हैं. बेंगलुरु, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई सहित भारत के 12 प्रमुख शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे. इसी सिलसिले में शुभ को 23-25 सितंबर तक मुंबई में परफ़ॉर्म करना था. वहां भी उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं. भाजपा के युवा मोर्चे (BJYM) ने शुभ पर अलगाववादी तत्वों का समर्थन करने के आरोप लगाए हैं और उनके पोस्टर फाड़े हैं.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM) members remove posters for the upcoming event of Canadian Singer Shubh pic.twitter.com/KkbQvkj0FG
इस ट्वीट के बाद भी शुभ को झटका लगा है. क्योंकि उनके टूर के स्पॉन्सर ने अपना हाथ खींच लिया है. ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी बोट ने आधिकारिक बयान जारी किया है कि वो शुभ के टूर से अपना पैसा वापस ले रहे हैं. लिखा है,
"हम संगीत की दुनिया और कलाकारों का पूरा सम्मान करते हैं, मगर सबसे पहले हम एक भारतीय ब्रैंड हैं. इसीलिए जब हमें शुभ के पुराने बयानों के बारे में पता चला, तो हमने अपनी स्पॉन्सरशिप वापस ले ली. हम भारत की अद्भुत संगीत संस्कृति का समर्थन करते रहेंगे और नए कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मुहैया करवाते रहेंगे."
बोट के पीछे हटने के बाद, लोग BOOKMYSHOW से भी यही मांग कर रहे हैं. कुछेक लोगों ने कॉमेंट सेक्सन में #UninstallBookMyShow का ट्रेंड चलाने की कोशिश भी की.
शुभ के गाने पंजाबी गाने सुनने वालों में नया तुर्रा है. उनके गाने सुनने वालों की संख्या भारत के बाहर भी अच्छी खासी है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो शुभ के ही एक गाने पर थिरक रहे थे. हालांकि, बाद में विराट ने समझ लिया कि शुभ विवादों के बीच हैं, सो उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफ़ॉलो कर दिया. केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने भी सिंगर को अनफॉलो कर दिया था.
अब कुछ लोगों का गुस्सा BOOKMYSHOW पर उतर रहा, क्योंकि वो शुभ के इवेंट के टिकट बेच रही. तो कहना मुश्किल है कि कब जनता का ग़ुस्सा भी बुक माय शो पर उतर जाए. गौरतलब है कि ये इस समय खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के रिश्ते में जबर्दस्त तल्खी आ गई है. इस साल 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे शहर में हत्या कर दी गई थी. अब कनाडा की सरकार कह रही है कि इस हत्याकांड के पीछे भारत सरकार की ‘संभावित भूमिका’ की वो जांच कर रही है.
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खुद अपने यहां की संसद में ये बात कही, जिसके बाद खालिस्तान, खालिस्तानियों और उनके समर्थकों को लेकर भारत में भावनाएं उबाल पर हैं. बुक माय शो को अनइन्स्टॉल करने की मांग करने वालों का आरोप है कि सिंगर शुभनीत 'खालिस्तान समर्थक' हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: G20 से भारत को क्या मिला? PM मोदी की ट्रूडो और बाइडन से क्या बात हुई?