The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • punjab cm bhagwant mann daughter comes out with serious allegation against cm bjp targets aap

भगवंत मान की बेटी ने लगाए बड़े आरोप, BJP ने पूछा- AAP के पंजाब में क्या हो रहा है?

सीरत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर ये भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके भाई को रात में सीएम आवास से बाहर निकाल दिया था.

Advertisement
punjab cm bhagwant mann daughter comes out with serious allegation against cm bjp targets aap
सीरत कौर ने अपने पिता पर ये भी आरोप लगाए कि वो शराब पीकर गुरुद्वारे जाते हैं. यहां तक कि वो शराब पीकर विधानसभा भी जाते हैं. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
11 दिसंबर 2023 (Published: 10:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान ने उनके ऊपर बड़े आरोप लगाए हैं (Bhagwant Mann daughter allegations). सीरत ने कहा है कि मान ने अपनी पूर्व पत्नी यानी सीरत की मां को शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया. सीरत ने मान पर ये भी आरोप लगाए कि उन्होंने अपने बेटे को यानी सीरत के भाई को रात में CM आवास से बाहर निकाल दिया था. आरोप लगाते हुए सीरत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल वीडियो में भगवंत मान की बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा,

“इस वीडियो को बनाने के पीछे सिर्फ यही वजह है कि मैं चाहती हूं कि हमारी कहानी भी सभी के सामने आए. आज तक लोगों ने जो कुछ भी सुना है वो सीएम साहब से ही सुना है. उसी के चलते हमें वो सब सुनना और झेलना पड़ा, जो हम बता भी नहीं सकते हैं. आज तक मेरी मां ने चुप रहना ही चुना है. हम कुछ नहीं बोले हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा गया.”

सीरत ने आगे कहा कि भगवंत मान को इस बात का एहसास नहीं है कि हमारी चुप्पी के कारण ही वो सीएम के पद पर बैठे हैं. सीरत ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पिता ने उनके और उनके भाई के प्रति अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं की. उन्होंने कहा कि उनका भाई पिछले साल दो बार भगवंत मान से मिलने गया था, लेकिन उसे CM हाउस में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

भगवंत मान की बेटी ने उनके ऊपर आरोप लगाते हुए कहा,

“एक बार मेरे छोटे भाई को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन फिर उन्हें ये बहाना बताकर वहां से जाने के लिए कहा गया कि वो रात में वहां नहीं रुक सकते. जो व्यक्ति अपने बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता, वो पंजाब के लोगों की जिम्मेदारी कैसे उठाएगा.”

(ये भी पढ़ें: AAP ने UCC का समर्थन किया था, अब भगवंत मान की बात केजरीवाल को खटक ना जाए!)

सीरत कौर ने अपने पिता पर ये भी आरोप लगाए कि वो शराब पीकर गुरुद्वारे जाते हैं. यहां तक कि वो शराब पीकर विधानसभा भी जाते हैं.

बेटी द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद बीजेपी ने भगवंत मान और आम आदमी पार्टी को घेर लिया है. दिल्ली बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, केजरीवाल जी क्या हो रहा है AAP के पंजाब में? कुछ तो बोलिए.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. पार्टी का कहना है कि ये भगवंत मान का निजी मामला है.

वीडियो: भगवंत मान-केजरीवाल ने जनता की तरफ माइक किया, लोग Modi चिल्लाने लगे, वीडियो का सच!

Advertisement