अस्पताल के कंबल चुरा-चुरा कर ले जा रहे लोग, चेन-ताले से बांधने की नौबत आई
बठिंडा के इस सरकारी अस्पताल में पिछले हफ्ते 50 नए कंबल खरीदे गए. और कंबलों के साथ उतनी ही चेन और ताले भी खरीदे गए. फिर अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड से तस्वीरें सामने आईं. इनमें कंबल बेड पर चेन से बंधे हुए दिखे.

सभ्यता प्राचीन हो या आधुनिक, उसके महान होने की वजह सिर्फ इमारतें, सड़कें वगैरा नहीं होते. सभ्यता को महान बनने के लिए चाहिए सभ्य समाज. उसके लिए चाहिए सभ्य लोग. लेकिन सभ्य का मतलब क्या है? ज्यादा गहराई क्या ही जाना. जो व्यक्ति समाज को प्रगति की ओर ले जाने वाली व्यवस्था के नियमों का अच्छे से पालन करता हो, वो व्यक्ति सभ्य है. लेकिन जब हम देखते हैं कि बैंक की ब्रांच में पेन को रस्सी से बांधा गया है, ट्रेन के टॉयलेट में रखा मग चेन से बंधा है तो अपने 'सभ्य' होने पर शक होता है. इस शक को हवा मिली है. पंजाब के बठिंडा के एक सरकारी अस्पताल की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां कंबलों को चेन से बांध दिया गया है ताकि कोई चुरा कर ना ले जाए.
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक बठिंडा के इस सरकारी अस्पताल में पिछले हफ्ते 50 नए कंबल खरीदे गए. और कंबलों के साथ उतनी ही चेन और ताले भी खरीदे गए. फिर अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड से तस्वीरें सामने आईं. इनमें कंबल बेड पर चेन से बंधे हुए दिखे. खबर के मुताबिक अस्पताल में रूम हीटर और ब्लोअर का भी इंतजाम किया गया है. लेकिन जहां भी हीटर और ब्लोअर लगाया गया वहां एक विशेष बॉक्स का इंतजाम भी किया गया है. उसी बॉक्स में हीटर और ब्लोअर को डालकर दीवार में चस्पा कर दिया गया है. ताकि कोई छूने की भी जुर्रत ना कर सके.
जाहिर तौर पर ये सारे इंतजाम इसीलिए किए जाते हैं ताकि सामान को कोई उठाकर ना ले जाए. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सर्दी में अस्पताल से 10 कंबल गायब हो गए थे. इल्जाम स्टाफ पर भी लगा था. इसके बाद ये चेन वाले वाली तरकीब निकाली गई. रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल की SMO डॉ. प्रीत मनिंदर कौर ने कहा कि कंबल इधर-उधर हो जाते हैं, इसलिए ताले लगवाए गए हैं. चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि कंबलों के साथ-साथ हीटरों की सुरक्षा के लिए लकड़ी के बॉक्स तैयार करवाकर दीवार में फिट करवाए गए हैं.
वीडियो: 'स्त्री 2' के चोरी किए हुए पोस्टर पर एक्टर ने जवाब दिया है!