The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • prophet row escalates in howrah on day 2 as protesters clash with cops, west bengal

नूपुर को लेकर बंगाल में फिर भड़की हिंसा, ममता बोलीं- पाप BJP करे, सजा जनता भुगते?

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच ताजा झड़प हावड़ा के पंचला बाजार इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे छह को जाम कर दिया था. जिस वजह से यातायात ठप हो गया था.

Advertisement
Howrah Violence
हावड़ा में फिर से भड़की हिंसा (फोटो: ANI/इंडिया टुडे)
pic
आयूष कुमार
11 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ पश्चिम बंगाल में शुरु हुए विरोध प्रदर्शन का सिलसिला अभी तक नहीं थमा है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लगातार दूसरे दिन 11 जून को हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. पुलिस ने 10 जून को हुई हिंसा पर काबू पा लिया था. हालांकि, 11 जून को एक बार फिर से बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. ऐसे में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. वहीं सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच ताजा झड़प हावड़ा के पंचला बाजार इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे छह को जाम कर दिया था. जिस वजह से यातायात ठप हो गया था. इसलिए पुलिस नेशनल हाइवे से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जब वहां गई, तो प्रदर्शन कर रहे लोगों से उसकी झड़प हो गई.

70 लोग गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों के द्वारा हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्य प्रशासन ने हावड़ा के उलुबेरिया-सब डिवीजन में CRPC के तहत धारा-144 लगा दी है. 10 जून को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के आसपास हुई हिंसा को देखते हुए 15 जून तक धारा-144 लगाई गई है. हावड़ा में भड़की हिंसा के संबंध में अबतक 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

ममता का BJP पर निशाना

इधर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के लिए  BJP को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य में इस स्थिति के लिए कुछ राजनीतिक पार्टियां जिम्मेदार हैं. उनका कहना है कि जो भी हिंसा को भड़काने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्वीट में बनर्जी ने लिखा, 

"जैसा कि मैंने पहले कहा था कि पिछले दो दिनों से हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके पीछे कुछ राजनीतिक पार्टियों का हाथ है और वे दंगे करवाना चाहते हैं- लेकिन ये सब बर्दाश्त नही किया जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पाप भाजपा करे और सजा जनता भुगते?"

इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि वो उनका दर्द और गुस्सा समझ सकती हैं. लेकिन वो उनसे हाथ जोड़कर अपील करती हैं कि राज्य में सड़कें और रेलवे ट्रैक जाम कर आंदोलन न करें. ममता ने आगे कहा कि अगर उन्हें मारकर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हो जाता है, तो वो उसके लिए भी तैयार हैं.    

वीडियो: कानपुर हिंसा और नूपुर शर्मा पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

Advertisement