The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Profile of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Disha Vakani aka Daya Ben who starred in films like Devdas, Mangal Pandey and Jodhaa Akbar

'तारक मेहता' की दया बेन बी-ग्रेड फिल्मों से यहां तक कैसे पहुंचीं?

आपने नोटिस नहीं किया लेकिन शाहरुख, आमिर, ऋतिक जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं दिशा.

Advertisement
Img The Lallantop
दिशा की डेब्यू फिल्म 'कमसिन- द अनटच्ड' का पोस्टर. और दूसरी तस्वीर में टीवी सीरीज़ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दया बेन के किरदार में दिशा वकानी.
pic
श्वेतांक
17 सितंबर 2019 (Updated: 18 सितंबर 2019, 05:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिशा'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाली दया बेन याद हैं? याद हैं इसलिए पूछना पड़ रहा है क्योंकि पिछले दो साल से वो इस शो में नज़र नहीं आई हैं. फर्स्ट थिंग्स फर्स्ट. दया का ओरिजिनल नाम है दिशा वकानी. 2017 में वो 'तारक मेहता...' से अलग हुई थीं. अब तक दोबारा वापस नहीं आई हैं. और इस बात की उम्मीद भी कम ही है कि वो इस शो पर वापस आएं. बहरहाल, 17 सितंबर को दिशा का बर्थडे होता है. हमने भले ही दिशा को उनके दया बेन वाले किरदार से जाना लेकिन उनका डेब्यू इस शो के आने से 11 साल पहले ही हो गया था. वो भी फिल्मों में. उन्होंने अपने करियर में 1-2 नहीं कुल 9 फिल्मों में काम किया है. लेकिन किरदार कोई भी ऐसा नहीं रहा, जिसके लिए उन्हें याद रखा जा सके. किसी भी इंसान के करियर की सबसे इंट्रेस्टिंग बात क्या होती है? उसकी शुरुआत. कोई कहीं से चलेगा, तभी तो कहीं पहुंच पाएगा.
दिशा की शुरुआत कहां से हुई?
दिशा आर्ट फील्ड में सक्रिय परिवार में पैदा हुईं. जगह था गुजरात का अहमदाबाद. तारीख 17 सितंबर, 1978. पापा भीम वकानी गुजराती थिएटर करते थे. जब दिशा 10 साल की हुईं, तब से थिएटर में काम करती थीं. इंट्रेस्ट तो एक्टिंग में ही था लेकिन अभी प्रोफेशनल टाइप कुछ नहीं कर रही थीं. बस मनबहलाव चल रहा था. मामला सीरियस हुआ गुजरात कॉलेज से ड्रमैटिक्स में ग्रैजुएशन करने के बाद. कॉलेज खत्म करने के बाद दिशा ने प्रोफेशनली 'कमल पटेल वर्सज धमल पटेल' और 'लाली लीला' जैसे मशहूर नाटकों में काम किया. और मुंबई चली आईं. फिल्मों में एक्टिंग करने. ये राह इतनी भी आसान नहीं थी. उन्हें भी अपने हिस्से का संघर्ष झेलना पड़ा. लेकिन मुंबई उनके साथ और बेरहम होती, इससे पहले उन्हें काम मिल गया.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने को-स्टार दिलीप जोशी के साथ दिशा. दिशा का 'हे मां, माता जी' वाला डायलॉग और एक्सप्रेशन हद से ज़्यादा पॉपुलर.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपने को-स्टार दिलीप जोशी के साथ दिशा. दिशा का 'हे मां, माता जी' वाला डायलॉग और एक्सप्रेशन हद से ज़्यादा पॉपुलर.

बी-ग्रेड हिंदी फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू हुआ
1997 में दिशा को पहली फिल्म मिली. फिल्म की कहानी थी कॉलेज ट्रिप पर गए कुछ स्टूडेंट्स की जिनकी एक-एक कर मौत हो रही थी. लेकिन फिल्म का नाम था 'कमसिन- द अनटच्ड'. फिल्म का चलना तो छोड़िए कब आई और गई, ये बस फिल्म से जुड़े लोग ही बता पाएंगे. इस असफलता को पीछे छोड़ दिशा जीवन में आगे बढ़ चुकी थीं. वो अपनी अगली फिल्म में बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही थीं. फिल्म थी 'फूल और आग'. साल था 1999. और फिल्म में काम कर रहे थे मिथुन, जैकी श्रॉफ, हरीश और अरुणा ईरानी जैसे नामी स्टार्स. इस फिल्म में दिशा एक ऐसे रोल में दिखाई दीं, जिनके सपोर्ट से फिल्म को कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा था. लेकिन दिशा को फर्क पड़ रहा था. क्योंकि ये एक फिल्म का नहीं उनके करियर का सवाल था. खैर, ये फिल्म भी नहीं चली. दिशा की हालत खराब होती इससे पहले उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली जिसे टिकू तलसानिया अपनी लाइफ चेंजिंग फिल्म बताते हैं.
दिशा की पहली फिल्म 'कमसिन' का पोस्टर और दूसरी तरफ उसी फिल्म के एक सीन में दिशा.
दिशा की पहली फिल्म 'कमसिन' का पोस्टर और दूसरी तरफ उसी फिल्म के एक सीन में दिशा.

आमिर-शाहरुख-ऋतिक सबके साथ काम किया
2002 में दिशा को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म मिली. फिल्म थी शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड 'देवदास'. दिशा के साथ समस्या ये थी कि उन्हें फिल्में तो बड़ी मिल रही थीं लेकिन किरदार का साइज़ नहीं बढ़ रहा था. इसमें वो ऐश्वर्या की कई सहेलियों में से एक थीं. अगली फिल्म आमिर खान के साथ 'मंगल पांडे' (2005). कैरेक्टर का नाम यास्मिन लेकिन किरदार की उम्र आमिर खान के बालों से भी छोटी. फिल्मों में अपनी किस्मत आज़मा चुकीं दिशा ने अब टीवी में हाथ-पांव मारना शुरू कर दिया था. वो 2004 में पहली बार 'खिचड़ी' जैसे पॉपुलर शो में नज़र आईं. लेकिन गेस्ट अपीयरेंस में. ये शुरुआत नहीं उनकी समस्याओं और रोल्स की कमी का अंत था. अब उनका करियर परवान चढ़ रहा था.
फिल्म 'जोधा अकबर' के दो अलग-अलग सीन्स में ऐश्वर्या राय के साथ दिशा वकानी.
फिल्म 'जोधा अकबर' के दो अलग-अलग सीन्स में ऐश्वर्या राय के साथ दिशा वकानी.

2008- दया बेन स्टार्ट
ये वो साल था, जिसे दिशा शायद कभी नहीं भूलना चाहेंगी. इस साल ने दिशा के करियर की दशा सुधार दी. उन्होंने इस साल तीन फिल्में 'जोधा अकबर', 'सी के कंपनी' और 'लव स्टोरी 2050' में काम किया. लेकिन ऋतिक-ऐश्वर्या स्टारर 'जोधा अकबर' को छोड़कर कोई भी फिल्म चल नहीं पाई. लेकिन अब दिशा का करियर दौड़ने वाला था. 2008 में सब चैनल पर एक सिट-कॉम प्लान हो रहा था 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'. दिशा को ये शो मिल गया. इसमें उन्हें एक घरेलू गुजराती हाउसवाइफ का रोल करना था. ये शो को ऑन एयर होते ही इंस्टेंट हिट हो गया. खासकर दया के बोलने का स्टाइल और उनके हाव-भाव का खूब पॉपुलर हुए. दिशा इस शो से 10 साल तक जुड़ी रहीं और तकरीबन 3000 से एपिसोड्स में नज़र आईं.
शादी के दौरान अपने पति मयूर पाड़िया के साथ दिशा वकानी.
शादी के दौरान अपने पति मयूर पाड़िया के साथ दिशा वकानी.

'तारक मेहता...' छोड़ा क्यों?
दिशा ने नवंबर, 2015 में मुंबई में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाड़िया से शादी कर ली. इसके बाद भी वो लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनी रहीं. नवंबर, 2017 में वो मां बनीं. उन्होंने एक बिटिया को जन्म दिया. प्रेग्नेंसी के दौरान दिशा ने शो से दूरी बना ली. लोगों को लगा दिशा मैटरनिटी लीव पर हैं और वापस लौट आएंगी. लेकिन अब उन्हें इस शो को छोड़े हुए दो साल पूरे होने जा रहे हैं, मगर उनके वापस आने को लेकर कोई पुख्ता जानकारी या खबर नहीं है. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि दिशा के पति मयूर की कुछ शर्तें हैं, जो शो के मेकर्स के लिए मानना काफी मुश्किल है. मयूर चाहते हैं कि दिशा महीने में सिर्फ 15 दिन इस शो की शूटिंग करें, वो भी दिन में सिर्फ 4 घंटे. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि शो के प्रोड्यूसर्स पर दिशा का कुछ बकाया है. मयूर चाहते हैं कि दिशा को उनके पूरे पैसे वापस दिए जाएं, तब बात कुछ आगे बढ़ेगी. हालांकि ये महज़ अटकल भर हैं, इस मामले में कंफर्म तौर पर कुछ भी पाना संभव नहीं है.


वीडियो देखें: किमी काटकर, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कर ली तो फिल्म लाइन ही छोड़ दी

Advertisement