The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Profile of Srilankan Cricketer...

आधी टीम इंडिया को पवेलियन पहुंचाने वाले इस स्पिनर की 24 घंटे पहले ही हुई थी शादी

मुरलीधरन, मेंडिस के बाद अब अकीला नाम की श्रीलंकाई सनसनी आई है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
सौरभ
25 अगस्त 2017 (Updated: 25 अगस्त 2017, 11:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आज कहानी 23 साल के उस लड़के की, जिसने मेरे प्यारे सवा सौ करोड़ देश वासियों की हवा टाइट कर दी थी. 20 गेंदों में ही उसने पिच पर 6 विकेट लेकर इतना आतंक मचाया कि सब हक्का-बक्का रह गए. ये हैं मुरलीधरन और मेंडिस के बाद नई श्रीलंकन क्रिकेट सनसनी अकीला धनंजय. पूरा नाम सुनकर थोड़ा डर सकते हो. खैर, सुन ही लो. महामरक्कला कुरुकुलासूरिया पाटाबेंडिगे अकीला दनंजय परेरा. एक मिनट रुको. सांस लेने दो. बचपन का एक किस्सा याद आ गया. एक दोस्त का नाम था सैयद अली मेहंदी रिजवी. उससे हम लोग कहते थे भाई तेरा नाम है या पूरे खानदान का. खैर, आज जानते हैं अकीला के बारे में :

मैच से 24 घंटे पहले ही भाई की शादी हुई है

अकीला की शादी में मेंडिस और हेराथ भी पहुंचे.
अकीला की शादी में मेंडिस और हेराथ भी पहुंचे.

कुछ लोगों की किस्मत तो जैसे शादी के बाद और ज्यादा चमकने लगती है. अपने पुजारा, रहाणे, अश्विन को ही ले लीजिए. धोनी तो शादी के बाद वर्ल्ड कप ही उठा लाए थे. इस लिस्ट में अब अकीला का नाम भी जोड़ लीजिए. मजे की बात ये है कि अकीला की शादी तो मैच के महज 24 घंटे पहले ही यानी 23 अगस्त को हुई थी. वो भी उनकी बचपन की दोस्त निथेली तेक्शिनी से. भाईसाहब हनीमून पर जाने की बजाए बोरिया बिस्तर बांधकर टीम के होटल में आ गए. और फिर मैदान पर गदर मचा दिया.

5 सालों में सिर्फ 4 मैच खेले

शादी से पहले वाला फोटोशूट
शादी से पहले वाला फोटोशूट

अकीला धनंजय खिलाड़ी तो दमदार रहा है, तभी तो उसे बिना किसी प्रफेशनल मैच के एक्सपीरियंस के नेशनल टीम में ले लिया गया था. सिलेक्शन भी सीधा वर्ल्ड T-20 के लिए श्रीलंकाई टीम के लिए हुआ था. उम्र भी 18 ही थी. टीम के कप्तान महेला जयवर्धने ने अकीला को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा था और वहीं से टीम में शामिल करवा लिया गया. इस तरह से सेलेक्शन पर थोड़ा बवाल भी हुआ था. मगर तब टीम में मुथैया मुरलीधरन और मेंडिस का जलजला था. सो हुआ ये कि अकीला घूम-टहल के वापस आ गए और उन्हें मुनासिब एक्पोजर नहीं मिला. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि अकीला ने पिछले 5 साल में महज 4 मैच खेले हैं. 24 अगस्त को कैंडी में भारत के खिलाफ खेला गया वनडे उनका चौथा मैच था. इसमें ही अकीला ने रोहित शर्मा, के एल राहुल, केदार जाधव, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया और छा गए.

पहले इंटरनेशनल डेब्यू, फिर घरेलू मैदान पर उतरा ये स्पिनर

टीम का साथ मिला
टीम का साथ मिला

अकीला के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि 2012 में इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद 2013 में उन्होंने पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. ये नौबत इसलिए आई क्योंकि जयवर्धने अब कप्तान नहीं रहे थे और अकीला की टीम से घर वापसी हो चुकी थी. फिर वो श्रीलंका ए टीम के लिए खेलते रहे. दोबारा टीम में वापसी का नंबर लगा जून 2017 में. जिम्बाब्वे के वन-डे दौरे के लिए. वापस तो आना ही था. गेंदबाजी में इतने वैरिएशन जो हैं. अकीला कब गुगली, कब ऑफ ब्रेक, कब लेग ब्रेक और कब 'दूसरा' फेंक दें. कुछ नहीं कह सकते. भारत के खिलाफ उनका यही हथियार तो चल पड़ा.

IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बने

आईपीएल की जर्सी में अकीला
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल हुए थे अकीला

अकीला का जन्म 4 अक्टूबर 1993 को श्रीलंका के पानाडुरा में हुआ था. उनके पिता कारपेंटर यानी बढ़ई थे. खेलकूद का चस्का बचपन से ही लग गया था. क्रिकेट में पहचान श्रीलंका प्रीमियर लीग में सेलेक्शन के बाद मिली. अपनी टीम वायाम्बा यूनाईटेड के लिए खेलते हुए दूसरे मैच में ही 3 विकेट लेकर वो सबकी नजरों में आ गए थे.  2013 में आईपीएल का हिस्सा भी बन गए. IPL ऑक्शन  में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 हजार डॉलर में खरीदा था. रुपये में इसलिए नहीं बताया कि भाई को हल्के में ले लोगे. खुद कैल्कुलेट कर लो. सारे काम मैं ही करूं.


वीडियो देखें-
https://www.youtube.com/watch?v=GZRrMQwPD6w
 
ये भी पढ़ें:
ये वीडियो बताता है कि स्टंप्स के पीछे धोनी का कितना आतंक है

वो स्टाइलिश इंडियन क्रिकेटर, जिसका एक ख़राब शॉट उसका करियर खा गया

वो बॉलर, जिसके फेंके एक ओवर ने भारतीय खिलाड़ियों के घरों पर पत्थर फिंकवाए

वो क्रिकेटर नहीं, तूफ़ान था. आता था, तबाही मचाता था, चला जाता था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement