The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pro Kabaddi League: Pardeep Narwal shines with Super 10, Surender Gill's last raid brilliance takes UP Yoddha past Patna Pirates

यूपी योद्धाओं का कमाल, पटना पायरेट्स से एक अंक से जीता मैच

प्रदीप नरवाल और सुमित ने पटल दिया मैच.

Advertisement
Img The Lallantop
पटना पायरेट्स और यूपी योद्धा. फोटो: PKL Twitter
pic
विपिन
25 दिसंबर 2021 (Updated: 25 दिसंबर 2021, 04:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रो कबड्डी लीग में वीक वन के शनिवार को यूपी योद्धा ने कमाल कर दिया है. यूपी योद्धा ने तीन बार की चैम्पियन टीम पटना पायरेट्स को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. बेंगलुरु के शेराटन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में नितेश कुमार की कप्तानी वाली टीम यूपी योद्धा ने 36-35 से जीत दर्ज की और एक अंक के अंतर से मुकाबले को पलटकर रख दिया. मैच में क्या हुआ: शाम 7:30 बजे खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में यूपी योद्धा की टीम पिछड़ती हुई दिख रही थी. पहले हाफ के बाद स्कोर भी चैम्पियन टीम पटना पायरेट्स के पक्ष में था. पहले हाफ के बाद यूपी की टीम 17-20 से पीछे चल रही थी. लेकिन दूसरे हाफ में उसने कमाल की वापसी की. यूपी योद्धा ने मुकाबले के 28वें मिनट में स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया. इसके बाद तो अगले ही मिनट में स्कोर अपने पक्ष में 26-25 कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में यूपी ने शानदार जीत दर्ज कर ली. यूपी के लिए रेडर और मैच के बड़े हीरो प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 12 अंक जुटाए और जीत में अहम योगदान दिया. उनके अलावा रेडर सुरेंदर गिल ने भी अहम 5 अक जोड़े. पटना पायरेट्स के लिए रेडर सचिन और प्रशांत कुमार ने 8 अंक हासिल किए. लेकिन टीम जीत से चूक गई. पहले हाफ में यूपी ने रेड से 13 और टैकल से 4 अंक हासिल किए थे. जबकि पटना ने रेड से 10 और टैकल से 10 अंक जुटाए. दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने 19 अंक हासिल किए जबकि पटना पायरेट्स को 15 अंक मिले. यूपी को इस दौरान रेड से 7, टैकल से 9 और ऑलआउट से 2 अंक मिले. वहीं. पटना ने रेड और टैकल से 7-7 अंक हासिल किए.

Advertisement