प्रियंका चोपड़ा सबसे बड़े म्यूज़िक अवॉर्ड में पहुंची और अपनी जनता उनकी नाभि ताड़ती रही
पब्लिक को प्रियंका का कपड़ा बहुत बोल्ड लगा, तो ट्रोल कर दिया. अब प्रियंका ने जवाब दिया है.
Advertisement

पति निक जोनस के साथ ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में जाने के लिए तैयार प्रियंका चोपड़ा. दूसरी तरफ इवेंट पर मौज़ूद बाकी सेलेब्स के साथ प्रियंका.
क्यों हुईं प्रियंका ट्रोल?
वैसे तो ट्रोल करने के लिए किसी वजह की ज़रूरत नहीं पड़ती. प्रियंका चोपड़ा वाले केस में भी नहीं थी. लोग खाली बैठे थे, सोचा कुछ नहीं करने से अच्छा है, किसी को ट्रोल ही कर दो. फोन उठाया. प्रियंका चोपड़ा की फोटो दिखी. उस लुक में जिसमें वो ग्रैमी अटेंड करने जा रही थीं. अब पब्लिक को प्रियंका का कपड़ा बहुत बोल्ड और रिवीलिंग लग गया. भद्दे-भूहड़ मीम्स बनने लगे. क्योंकि सफेद कलर के इस गाउन में उनकी नाभि दिख रही थी. आयरनी देखिए, अपने यहां कि एक एक्ट्रेस ग्रैमी अटेंड कर रही है और लोगों को उनकी अचीवमेंट की बजाय उनकी नाभि दिख रही है.
प्रियंका की इसी फोटो को देखकर लोग बौड़ा गए हैं. हमने अलग से कमेंट्स नहीं लगाए, इंस्टा पोस्ट ही लगा दिया है. आप इस पोस्ट के नीचे जाकर बस कमेंट्स पढ़ लीजिए-
प्रियंका ने क्या जवाब दिया?View this post on InstagramSo proud of this fam. Congratulations @jonasbrothers you guys crushed it today. #grammys
अब इसका कोई क्या ही जवाब देगा. मैक्सिमम यही कहा जा सकता है कि भगवान आपको सदबुद्धि दे. लेकिन प्रियंका पब्लिक फिगर हैं. उन्हें ये सब बोलना अलाउड नहीं है. प्रियंका ने इन सब झोल-झमाटो के बाद एक इंस्टाग्रैम पोस्ट किया. इसमें वो लिखती हैं-
'' मैं सोच रही हूं कि साल की क्या क्रेज़ी शुरुआत हुई है. और अभी हम जनवरी में ही हैं. जिससे प्रेम करते हैं, उनसे प्रेम करिए. जैसे जीना चाहते हैं, जिएं. दुनिया की तमाम दिक्कतों के बीच अपने और आस-पास के लोगों के प्रति दया भाव बनाए रखें. मैं आभारी हूं उस प्रेम और दया के लिए, जो मुझे मिली है. जो आपके पास हैं, उनसे प्रेम बनाए रखिए. क्योंकि ये मायने रखता है. जीवन एक तोहफा है.''
I seem to be thinking what a crazy beginning of the year it’s been, and we are only in January. Love the ones you love. Live the life you want to live...with all the troubles in this world at the moment, be kind to yourself and everyone around you. I’m so grateful for the kindness I have received, and even when I have not...I some how have. Be kind to the ones around you. It matters. Life is a gift.View this post on Instagram
A post shared by Priyanka Chopra Jonas
(@priyankachopra) on
मतलब इंग्लिश में ये थोड़ा कूल लग रहा था. लेकिन मतलब तो हिंदी में समझ आता है. और प्रियंका जो कह रही हैं, वो तो समझना ज़रूरी है ही. वो भी समझना ज़रूरी है, जो वो नहीं कह रहीं. हम इतनी नेगेटिविटी का क्या करेंगे? दूसरों पर जितना ध्यान दे रहे हैं, खुद को भी उतना ही क्रिटिकल होकर देखें, तो कुछ बात बने. अब भी नहीं समझ आ रहा है, तो करिए ट्रोल. प्रियंका तो अपना काम कर रही हैं. हम भी. समय और दिमाग तो आपका खराब हो रहा है.
वीडियो देखें: 'छपाक' को फ्लॉप करानी की कोशिश हुई, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया!