प्रिया प्रकाश वरियर. पिछले हफ्ते भर में ये नाम इतनी बार भारतभर में लिया/लिखा जा चुका है कि कोई छोटा-मोटा रिकॉर्ड ज़रूर कायम हो गया होगा. प्रिया की एक मुस्कान, नैनों की अदायगी और फ्लाइंग किस की नई अदा पर समूचा भारत फ़िदा हो रखा है. लेकिन बात यहीं नहीं थमी. प्रिया को पसंद करने का वायरस साउथ अफ्रीका भी पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी का नया सेंसेशन माने जा रहे लुंगी एन्गीडी, प्रिया प्रकाश की फैन लिस्ट में जुड़ गए हैं.
ट्विटर पर किसी फैन ने लुंगी एन्गीडी को टैग करके एक वीडियो पोस्ट किया. ऊपर कैप्शन में लिखा था 'गिफ्ट फॉर यू'. वीडियो मज़ेदार था. उसमें प्रिया की अदाओं को लुंगी के कुछ शॉट्स के साथ जोड़कर बनाया गया था. लुंगी आदतन शर्मीले हैं. उनकी मैदान पर शर्माती हुई कुछ फुटेज को प्रिया की वीडियो से बहुत ख़ूबी से जोड़ा गया था. यूं लग रहा था कि लुंगी प्रिया की हरकतों से शर्मा रहे हैं.
देखिए वीडियो: