The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Priya Prakash Varrier found a ...

प्रिया प्रकाश वरियर ने इस मशहूर क्रिकेटर का विकेट ले लिया!

प्रिया के चाहने वालों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
सिनेमा से लेकर क्रिकेट फील्ड तक हर जगह छाई हैं प्रिया.
pic
मुबारक
16 फ़रवरी 2018 (Updated: 16 फ़रवरी 2018, 09:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रिया प्रकाश वरियर. पिछले हफ्ते भर में ये नाम इतनी बार भारतभर में लिया/लिखा जा चुका है कि कोई छोटा-मोटा रिकॉर्ड ज़रूर कायम हो गया होगा. प्रिया की एक मुस्कान, नैनों की अदायगी और फ्लाइंग किस की नई अदा पर समूचा भारत फ़िदा हो रखा है. लेकिन बात यहीं नहीं थमी. प्रिया को पसंद करने का वायरस साउथ अफ्रीका भी पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका की तेज़ गेंदबाज़ी का नया सेंसेशन माने जा रहे लुंगी एन्गीडी, प्रिया प्रकाश की फैन लिस्ट में जुड़ गए हैं. ट्विटर पर किसी फैन ने लुंगी एन्गीडी को टैग करके एक वीडियो पोस्ट किया. ऊपर कैप्शन में लिखा था 'गिफ्ट फॉर यू'. वीडियो मज़ेदार था. उसमें प्रिया की अदाओं को लुंगी के कुछ शॉट्स के साथ जोड़कर बनाया गया था. लुंगी आदतन शर्मीले हैं. उनकी मैदान पर शर्माती हुई कुछ फुटेज को प्रिया की वीडियो से बहुत ख़ूबी से जोड़ा गया था. यूं लग रहा था कि लुंगी प्रिया की हरकतों से शर्मा रहे हैं. देखिए वीडियो: इस वीडियो में टैग किए जाने के बाद लुंगी एन्गीडी भी खुश हुए. यही नहीं उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'Valentins day done'. यानी अपना वैलेंटाइन्स डे तो मन गया. lungi साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाज़ी के करने के बाद लुंगी को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल में वो खेलते नज़र आएंगे. क्रिकेटर्स की ज़िंदगी में क्रिकेट के अलावा कुछ होता है तो उसमें थोड़ी दिलचस्पी ज़रूर होती है लोगों की. ये एक ऐसा ही मामला है. इंडियन सेंसेशन प्रिया को साउथ अफ्रीकन सेंसेशन से प्रशस्तिपत्र मिलना दिलचस्प तो है ही.
ये भी पढ़ें:प्रिया प्रकाश के साथ दिखने वाला ये लड़का कौन है?प्रिया प्रकाश ने जान पर खेलकर आंख मारने वाला सीन शूट किया हैप्रिया प्रकाश ने जान पर खेलकर आंख मारने वाला सीन शूट किया हैप्रिया प्रकाश वरियर की फिल्म का नया टीज़र आ गया है!वीडियो: कौन हैं प्रिया वरियर जिनके पीछे इंटरनेट पागल हुआ पड़ा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement