लौटते ही PM मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड और विपक्ष की बैठक पर क्या कहा?
मोदी ने 5 बड़ी बातें बोलीं. विपक्ष पर तंज कर बोले- साष्टांग हैं सब!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की यात्रा कर लौट आए हैं. 27 जून को वे मध्य प्रदेश पहुंचे. यहां 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में BJP के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने PM मोदी से सवाल भी पूछे. इसी सवाल-जवाब में यूनिफॉर्म सिविल कोड और ट्रिपल तलाक का भी जिक्र आया. यूनिफॉर्म सिविल कोड और ट्रिपल तलाक पर जवाब देते हुए अपने संबोधन में PM ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर भी हमला बोला.
PM मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें1. PM मोदी ने कहा कि भारत के मुसलमान भाई-बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं. उन्होंने कहा,
“हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम हो रहा है. एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पाएगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?”
2. तीन तलाक पर PM ने कहा,
“जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, जो भी इसकी वकालत करते हैं... वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं. तीन तलाक से केवल बेटियों पर अन्याय नहीं होता...पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं. अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे देशों में क्यों इसको बंद कर दिया गया.”
3. PM ने कहा कि जो दल यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध कर रहे हैं, उनकी वजह से पसमांदा मुसलमान पिछड़े हैं. उन्होंने कहा,
“जो पसमांदा मुसलमान भाई-बहन हैं, उनकी आवाज सुनने के लिए कोई नहीं है. उनके धर्म के लोगों ने अगर कोई भला किया होता तो ऐसा नहीं होता. वो पिछड़े नहीं होते. आज भी उनको वीजा नहीं मिलता. पसमांदा मुसलमानों के साथ जो भेदभाव हुआ है, उसका नुकसान इनकी कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ा, लेकिन BJP सरकार सबके लिए सबका साथ, सबका विकास पर काम कर रही है.”
4. PM मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ इस तरह के लोग हैं, जो तुष्टिकरण कर अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ BJP के लोग हैं. मोदी ने कहा,
“BJP ने यह तय किया है कि हमें तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है. देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण है. PM ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार, कमीशन, कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है, उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता तुष्टिकरण का है.”
5. PM मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई हालिया बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी दलों पर भी हमला बोला. PM ने कहा,
"आजकल बार-बार एक शब्द आता है- गारंटी. ये सारे विपक्षी दल... ये लोग गारंटी हैं, भ्रष्टाचार की, ये गारंटी हैं, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की. कुछ दिन पहले इनका एक 'फोटो ऑप' कार्यक्रम हुआ. उस फोटो में जो लोग हैं उन सब का मिलकर टोटल लगाएंगे तो ये सारे 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं. कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है."
मोदी ने कहा कि BJP के जो घोर विरोधी दल हैं, उनमें 2014 हो या 2019, दोनों ही चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी, जितनी आज दिख रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पहले लोग अपना दुश्मन बताते थे, पानी पी-पीकर गाली देते थे, आज उनके सामने साष्टांग होते हैं.
वीडियो: PM मोदी का नाम लेकर राजीव गांधी पर क्या बोलने लगे राजनाथ सिंह?