'जय भीम' में प्रकाश राज ने हिंदी बोलने वाले को थप्पड़ मारा, नॉर्थ इंडिया के कुछ लोग आहत हो गए
लोग कह रहे हैं ये हिंदी भाषा का अपमान है. लेकिन ये नहीं बता पा रहे कि अपमान कैसे है?
Advertisement

बाएं फिल्म एक्टर सूर्या हैं. दाएं प्रकाश राज हैं.
अमेज़न प्राइम वीडियो पर मंगलवार को फिल्म रिलीज़ हुई, 'जय भीम'. इस फिल्म में सूर्या मुख्य भूमिका में हैं. जनता और क्रिटिक्स दोनों ही फिल्म को पसंद कर रहे हैं. तमिलनाडू के चीफ़ मिनिस्टर एम के स्टॅलिन और एक्टर कम पॉलिटिशियन कमल हासन ने भी फिल्म की खूब तारीफ़ की है.लेकिन इस फिल्म का एक सीन है जो तारीफ़ का नहीं बल्कि विवाद का कारण बन रहा है. सोशल मीडिया पर 'जय भीम' फिल्म की कुछ 20 सेकंड लंबी क्लिप घूम रही है. इस क्लिप में दिख रहा है कि प्रकाश राज एक हिंदी बोल रहे व्यक्ति को कान पर तमाचा मारकर कहते हैं कि वो तमिल में बात करे.

अमित कुमार नाम के यूजर का ट्वीट.
बस इसी सीन की वजह से ट्विटर पर माहौल गर्म हो रहा है. हिंदी भाषी लोग अपनी नाराज़गी सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं. तो कुछ लोग इसे क्लिप में दिख रहे एक्टर प्रकाश राज का निज़ी प्रोपोगेंडा बता रहे हैं. इस संदर्भ में फिल्म क्रिटिक रोहित जैसवाल ने ट्विटर पर लिखा,
मेरा 'जय भीम' देख कर बहुत दिल दुखा है. मैं किसी एक्टर के अगेंस्ट नहीं हूं लेकिन मुझे वाकई खराब लगा है. फिल्म में सीन है जिसमें एक व्यक्ति हिंदी बोलता है और प्रकाश राज उसे थप्पड़ मार कर कहते हैं तमिल बोलने के लिए.इस तरीके के सीन की कोई जरूरत नहीं थी. उम्मीद करता हूं वो ये सीन काट देंगे.हालांकि इस सीन से आहत लोग ये नहीं बता पा रहे हैं कि ये हिंदी का अपमान कैसे है? मेकर्स के मुताबिक़ ये सीन कहानी के हिसाब से ही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 'जय भीम' का समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है ये सीन कहानी के कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से वाजिब है. फिल्म में प्रकाश राज का करैक्टर हिंदी नहीं समझता है. जब ये व्यक्ति उनके सामने आता है तब कार्यवाही से बचने के लिए वो तमिल की जगह हिंदी बोलता है क्यूंकि उसे मालूम होता है कि प्रकाश राज का किरदार हिंदी नहीं समझता है.
हम तमिल फिल्मों का इंतज़ार करते हैं. सपोर्ट करते हैं. हम मेकर्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि फिल्म पैन इंडिया रिलीज़ हो. इसके बदले में हम कुछ नहीं चाहते सिवाय प्यार के.
रोहित जैसवाल के ट्वीट.

पूरी बात समझाती ट्विटर की जनता.
'जय भीम' तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ हुई है. तमिल और तेलुगु में दोनों वर्शन में प्रकाश राज थप्पड़ मार कर यही कहते हैं कि तमिल/तेलुगु में बात करो. वहीं हिंदी वर्शन में कहते हैं थप्पड़ मार कर कहते हैं सच बताओ. 'जय भीम' सत्य घटना पर आधारित है. मद्रास हाईकोर्ट के जज चंद्रू ने सिमिलर केस दायर किया था जब वो वकील थे.