The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Praful Patel On Alliance With BJP Mentions Shivsena Sharad Pawar Ajit Pawar

शरद पवार को अजित की बगावत के बारे में पता था? करीबी नेता प्रफुल्ल पटेल ने क्या 'खुलासा' कर दिया?

शरद पवार ने दावा किया था कि अजित पवार और बाकी मंत्रियों ने ED और CBI से डरकर BJP से हाथ मिला लिया. इस दावे पर प्रफुल पाटिल बोले कि उनके खिलाफ कोई केस नहीं है.

Advertisement
Praful Patel On Alliance With BJP Mentions Shivsena Sharad Pawar Ajit Pawar
प्रफुल्ल पटेल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते NCP से निष्कासित कर दिया गया है. (फोटो: आजतक)
pic
ज्योति जोशी
4 जुलाई 2023 (Updated: 4 जुलाई 2023, 08:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए बड़े राजनीतिक फेरबदल के दौरान शिंदे सरकार में शामिल हुए NCP नेताओं में से एक नाम प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) का भी है. उन्होंने BJP-शिवसेना के साथ हुए इस ‘गठबंधन’ को सही ठहराया है. कहा कि अगर NCP का शिवसेना के साथ गठबंधन सही है तो BJP के साथ भी सही है. प्रफुल्ल पटेल को शरद पवार का बेहद करीबी कहा जाता है.

इस बीच प्रफुल्ल पटेल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते NCP से निष्कासित कर दिया गया है. इंडिया टुडे के साथ तीन जुलाई को हुई बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 

गुरू पूर्णिमा पर मैं शरद पवार को प्रणाम करता हूं. वो मेरे गुरू हैं. शरद पवार और मेरे रिश्ते कभी नहीं बदलेंगे. ये फैसला पूरी पार्टी ने मिलकर लिया है. ना कि सिर्फ मैंने और अजित पवार ने. पार्टी किसकी है किसकी नहीं, ये फैसला लेने के लिए फोरम है. हमारे साथ बड़ी संख्या में लोग हैं जो इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं. उनमें ज्यादातर विधायक हैं. 

वो बोले कि किसी के लिए फैसला गलत हो सकता है तो किसी के लिए सही. विभाजित हुई NCP पार्टी के भविष्य के बारे में बात करते हुए पटेल ने कहा,

हम एक आपसी फैसले के साथ आगे बढ़ सकते हैं. संभावना है कि कल हम एक साथ बैठें और एक बात पर विचार करें. एक पार्टी के अंदर असहमति हो सकती है लेकिन हम समाधान के साथ एक साथ भी आ सकते हैं. कल क्या होगा ये कोई नहीं जानता.

दरअसल, पिछले महीने ही एक दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों ने बिहार के पटना में BJP के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए बैठक की थी. इस बैठक में NCP की तरफ से प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन देखकर वो ज्यादा आश्वस्त नहीं हुए. प्रफुल्ल पटेल ने कहा,

अतीत में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां पार्टियों ने लोगों के कल्याण के लिए गठबंधन बनाए हैं. लोग आज मतदाता के रूप में सूचित निर्णय लेना चाहते हैं और उन्हें ये मौका मिलना चाहिए. 

इससे पहले, NCP चीफ शरद पवार ने दावा किया था कि अजित पवार और बाकी मंत्रियों ने ED और CBI से डरकर BJP से हाथ मिला लिया. इस दावे पर प्रफुल्ल पटेल बोले कि उनके खिलाफ कोई केस नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी ऐसी स्थिति है कि हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है. इसके अलावा एक और बयान में शरद पवार ने कहा था कि अजित पवार ने मामले पर उनसे कोई बात नहीं की थी. इस दावे को भी प्रफुल्ल पटेल ने गलत बताते हुए कहा कि BJP के साथ गठबंधन पर NCP के अंदर कई बार चर्चा हुई थी.

वीडियो: Sharad Pawar ने NCP में बड़ा बदलाव कर दिया, अब ये दोनों चलाएंगे पार्टी!

Advertisement