The Lallantop
Advertisement

कश्मीर में मस्जिद निर्माण के लिए दान किया अंडा 'दो लाख रुपये' में नीलाम हुआ!

दान किए गए इस अंडे की कई बार नीलामी हुई. मस्जिद कमिटी ने इससे 2 लाख रुपये से ज्यादा जुटाए. जानिए आखिर में कितने में खरीदा गया ये अंडा.

Advertisement
egg donated by a poor man for the construction of a mosque
सोपोर के मालपोरा गांव में अंडे की नीलामी. (फोटो: X)
15 अप्रैल 2024
Updated: 15 अप्रैल 2024 18:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कहते हैं कि दान देने का इरादा होना चाहिए, इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास खूब पैसा हो. दान किसी भी चीज़ का और किसी भी रूप में किया जा सकता है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर के एक गांव में ‘एक अंडे के दान’ ने लोगों का दिल जीत लिया. इतना कि इस अंडे को नीलामी के लिए रखा गया. और एक बार नहीं, इसकी कई बार नीलामी हुई. इस तरह एक अंडे के दान से 2 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जुटाई गई है. और आखिरकार ये अंडा कितने में नीलाम हुआ? ये आगे बताएंगे.

मस्जिद बनाने के लिए दान दिया था एक अंडा

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक सोपोर के मालपोरा गांव में मस्जिद बनाने के लिए ग्रामीणों ने दान लेना शुरू किया था. एक गरीब व्यक्ति ने मस्जिद के लिए एक अंडा दान किया जिसकी बाजार में कीमत 5-7 रुपये है. मस्जिद समिति ने दान किए गए इस अंडे को स्वीकार कर लिया. फिर दान की गई दूसरी चीजों की तरह उस अंडे को भी नीलामी के लिए रखा गया.

ये भी पढ़ें- लंदन में मंदिर के लिए 250 करोड़ देने वाले बिश्वनाथ पटनायक कौन हैं, क्या काम करते हैं?

फिर क्या था? इस दान की चर्चा शुरू हुई. ग्रामीणों के लिए दान किया गया ये अंडा एक आकर्षण बन गया. अंडे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे. इसकी नीलामी बार-बार होने लगी. हर नीलामी के बाद, खरीदार अधिक पैसे जुटाने के लिए इसे दूसरी नीलामी के लिए वापस कर देते थे.

आखिरी नीलामी में ये अंडा 70 हजार रुपये में बिका

बार-बार अंडे की नीलामी से जुटाई गई कुल राशि 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. मस्जिद समिति के एक सदस्य ने कहा,

"हमने इस अंडे की नीलामी पूरी कर ली है और इससे 2.26 लाख रुपये जुटाए गए हैं."

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडा आखिरकार एक आदमी ने 70 हजार रुपये में खरीदा है. 

वीडियो: खर्चा पानी: Ram Mandir को सबसे ज्यादा दान देने वाले कारोबारी को जानते हैं?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement