एक्सीडेंट के बाद इस एक्ट्रेस की याददाश्त चली गई थी, हादसा ही भूल गईं
'नच बलिये' शो में डांस करते हुए हादसा हुआ था.

पूजा बनर्जी टीवी एक्ट्रेस हैं. डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' में शामिल हुई थीं. लेकिन अब उस शो से बाहर हो चुकी हैं. क्योंकि शो के सेट पर एक डांस स्टेप करते हुए उनका एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में पूजा को गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद पूजा को कई फ्रैक्चर हुए और सर्जरी से गुजरना पड़ा. वह अब बेड रेस्ट पर हैं. लेकिन पूजा ने हाल ही में स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस एक्सीडेंट में उन्होंने कुछ समय के लिए अपनी मेमोरी खो दी थी.
पूजा बनर्जी कहा,
'मुझे उस वक्त क्या हुआ कुछ भी याद नहीं है. मुझे ऐसा लग रहा है कि हादसे के बाद मैं अपनी याददाश्त खो बैठी हूं. मुझे बस इतना याद है कि मैं फर्श पर पड़ी थी,एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे मैं मर रही हूं मुझे काफी दर्द हो रहा था. संदीप (पूजा के पति) ने मुझे एक वीडियो दिखाया, जिसमें मैं नाचते हुए अगले ही पल मैं गिर जाती हूं. यह देखना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था, क्योंकि आज भी मुझे कुछ याद नहीं है. नीचे गिरने के बाद मुझे याद नहीं है कि मैं एम्बुलेंस में कैसी पहुंची. बाद में थोड़ा होश आया तो मेरा सर घूम रहा था. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा था और मुझे कहां ले जाया जा रहा था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुझे हैवी पेन किलर दिए गए. जब मैं धीरे-धीरे अपने होश में आई. तक मुझे कई फ्रैक्चर के बारें बताया गया. फिर मेरा सीटी स्कैन भी हुआ. शुक्र है, सब ठीक था. डॉक्टरों के अनुसार यह दुर्घटना बहुत बड़ी और दर्दनाक थी, इसलिए मुझे इसके बारे में एक मेमोरी ब्लॉक मिला है, इसलिए मुझे कुछ भी याद नहीं है.'

पूजा बनर्जी के पति संदीप सेजवाल इंडियन स्विमर हैं.
डांस सीक्वेंस में हुए एक्सीडेंट का वीडियो स्टार प्लस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. वीडियो में पूजा पति संदीप के कंधों पर खड़े होकर डांस कर रही होती हैं. इसी बीच उनका बैलेंस बिगढ़ता है. और वह सामने की तरफ गिर पड़ती है. वो वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
पूजा कहती हैं कि वह बेड रेस्ट पर हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. लेकिन उनके मन में ख्याल आता है कि ऐसा उनके साथ ही क्यों होने बैठा. वह इसका जवाब तलाश रहे हैं.
पूजा ने 'एमटीवी रोडीज' से करियर क शुरूआत की थी. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में लीड कैरेक्टर अनुराग की बहन निवेदिता के रोल से फेमस हुई हैं. हादसे से पहले वह अपने पार्टनर संदीप सेजवाल के साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में शामिल हुई थी.
देखें वीडियो- प्रियंका चोपड़ा की ये बात सुनकर शायद सलमान खान ख़ुश हो जाएंगे