The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Police raid on Chinese club in...

क्या है ग्रेटर नोएडा के चाइनीज क्लब का राज, जहां 'फर्जी' वीजा के साथ शख्स को पकड़ा गया?

यहां रुके चीन के दो नागरिकों को अवैध तरीके से बॉर्डर पार करते हुए पकड़ा गया है.

Advertisement
Chinese nationals arrest case
पुलिस ने हाल ही में इस चाइनीज क्लब में छापा मारा. (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
16 जून 2022 (Updated: 16 जून 2022, 04:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी से लगे भारत-नेपाल बॉर्डर पर चीन के दो नागरिकों (Chinese nationals) को बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पता चला था कि दोनों चीनी ग्रेटर नोएडा की जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में अपने दूसरे चीनी दोस्त के यहां रुके थे. खबर है कि पुलिस को चीनी नागरिकों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों को लेकर इनपुट मिला है. इसी सिलसिले में बुधवार, 15 जून को पुलिस ग्रेटर नोएडा के उस फ्लैट पर छापा मारने पहुंची, जहां दोनों चीनी नागरिक 15 दिन रुके थे.

चाइनीज क्लब में भी छापा

इंडिया टु़डे से जुड़े भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ADCP) विशाल पांडे ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला कि पकड़े गए चीनी नागरिक देश में कुछ संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी संबंध में जांच के लिए 15 जून को ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 पुलिस और स्पेशल सेल की टीम उस फ्लैट पर पहुंची, जहां ये नागरिक रुके थे. इसी थाना क्षेत्र के घरबरा में चाइनीज क्लब है, वहां भी जांच की जा रही है. पुलिस और आला अधिकारियों ने इस चाइनीज क्लब में भी छापा मारा.  

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चीनी नागरिकों के कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों को नोएडा में पनाह देने वाले युवक और युवती को गुरुग्राम के एक होटल से 13 जून को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला था कि गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया चीनी नागरिक सूफई केले अवैध रूप से भारत में रह रहा है. सूफई केले का वीजा 2020 में एक्सपायर हो गया था. वो ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स में साल 2019 से है. खबर के मुताबिक, मूल रूप से वुहान के रहने वाले सूफई केले की उम्र करीब 36 साल है. चीनी नागरिक की गाजियाबाद और नोएडा में दो कंपनियां भी हैं.

वीजा से छेड़छाड़

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने 13 जून को बताया था कि 12 जून को बिहार के सीतामढ़ी के थाना सुरसंड से सूचना मिली थी कि सीमा सुरक्षा बल ने दो चीनी नागरिकों को बॉर्डर पार करते गिरफ्तार किया है. इन दोनों चीनी नागरिकों के पास भारत का वीजा नहीं था. उन्होंने पूछताछ में बताया था कि वे ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन में अपने चीनी नागरिक मित्र के पास रुके थे. इस आधार पर उस चीनी नागरिक की पहचान की गई. चीनी नागरिक को हरियाणा के गुरुग्राम से उसकी महिला मित्र के साथ हिरासत में लिया गया था. एडीसीपी के मुताबिक चीनी नागरिक की महिला मित्र कोहिमा की रहने वाली है.

एडीसीपी विशाल पांडे ने ये भी बताया था कि चीनी नागरिक ने जून 2020 में समाप्त हो चुके अपने वीजा पर जून 2022 अंकित किया. चीनी नागरिक ने वीजा की शर्तों का उल्लंघन किया और साथ ही ज़ाली डॉक्यूमेंट प्रयोग किया. एडीसीपी के मुताबिक, चीनी नागरिक और उसका साथ देने वाली भारतीय महिला के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement