तस्वीरें: पीएम मोदी ने मां को कराई 7RCR की सैर
पीएम मोदी के फेसबुक पेज पर तस्वीरें आई हैं. पहली बार दिल्ली वाले घर में आई थीं मां.
Advertisement

फोटो - thelallantop
पीएम आवास ने ये तीन फोटो पोस्ट हुई हैं. वो भी पीएम मोदी के फेसबुक एकाउंट से. ये तस्वीरें हैं पीएम और उनकी मां की. साथ ही लिखा है कि मां गुजरात लौट गई हैं.
7RCR, पीएम का घर है. और यहां पहली बार आई थीं पीएम मोदी की मां हीराबेन. उनकी व्हीलचेयर पकड़ कर बगीचे की सैर कराई. फेसबुक पर लिखा कि मम्मी के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. वैसे तो मम्मी के साथ रिश्ता सबका गहरा ही होता है. हमारे तुम्हारे जैसा आम आदमी हो या पीएम जैसा खास आदमी. लेकिन एक बात कहें. मदर्स डे पर I Love Mom वाली प्रोफाइल पिक भी लगाते तो मजा आ जाता.
[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/narendramodi/posts/10157015721615165"]