मोदी की बात न मानते तो जान भी जाती, और माल भी
साक्षात ANI के कैलकुलेटर से DD के कैमरे की फोटो आ रही है. 'जान बची' वाले किस्से में लिपट के.
Advertisement

ANI
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सनोसरा गांव में SAUNI प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है. इस प्रोजेक्ट की वजह से राजकोट, जामनगर और मोरबी के 10 बांधों में नर्मदा नदी का पानी पहुंचेगा. ये भला काम हुआ और बांध से पानी छोड़ा गया. कुछ कैमरामैन अतिउत्साही टाइप्स थे. लिए कैमरा कूदे जा रहे थे. मोदी ने चेताया भी कि उत्ता पानी तरफ न जाओ. कुछ मान गए. इधर आ गए.
दूरदर्शन वाले थोड़ा स्लो होते हैं. नो ओफेंस. नो हार्ड फीलिंग्स. पीएम के कहे पे भी इधर आने में स्लो हो गए. पानी आया. सामान डूब गया. ट्राइपॉड वगैरा सब बह गया. मय कैमरा. जान बच गई. थैंक्यू मोदी जी.
