काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बाद पीएम मोदी ने अफगान हिंदू-सिख समुदाय को क्या संदेश दिया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के सिख समुदाय के नाम एक चिट्ठी लिखी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अफगानिस्तान के सिख समुदाय के नाम एक चिट्ठी लिखी है. अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में शनिवार, 18 जून की सुबह आतंकियों ने कारते परवान गुरुद्वारे (Gurudwara Attack) पर हमला कर दिया था. इसमें 60 साल के सविंदर सिंह (Savinder Singh) और गुरुद्वारे के सिक्योरिटी गार्ड अहमद की मौत होने की खबर है. अब इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए अफगान सिख समुदाय को एक चिट्ठी लिखकर कहा है,
अफगान सिख समुदाय के प्रिय सदस्यो, 18 जून 2022 को काबुल में गुरुद्वारा दशमेश पिता साहब श्री गोबिंद सिंह साहब जी पर हुए बर्बर हमले के खिलाफ आपके साहस को सलाम करता हूं. धार्मिक स्थल पर ये आतंकवादी हमला और बेगुनाह नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ एक घिनौना काम है.
पीएम मोदी ने आगे लिखा-
मैं आतंकी हमले के पीड़ितों, स्वर्गीय सविंदर सिंह और गुरुद्वारा कर्मचारी अहमद मोरादी के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. हमले में गंभीर रूप से घायल समुदाय के तीन लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं. मैं इस कठिन वक्त में अफगान हिंदू-सिख समुदाय के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त करता हूं.

बता दें कि सविंदर सिंह अफगानिस्तान के गजनी में रह रहे थे, जबकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है. उनकी 'अंतिम अरदास' दिल्ली के तिलक नगर स्थित गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा में आयोजित की गई. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और पीएम मोदी की ये चिट्ठी भी पढ़ी.
खबरों के मुताबिक आतंकियों ने गुरुद्वारे पर पांच से सात ब्लास्ट किए थे. इससे पूरा गुरुद्वारा आग की लपटों से घिर गया. बताया गया है कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस ने ली है.