The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Modi in Delhi University va...

पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे, लड़कियों के लिए कही बड़ी बात

दिल्ली विश्वविद्यालय अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. इसके समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे.

Advertisement
PM Modi addressed Delhi University centenary celebration.
दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
pic
प्रज्ञा
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 04:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां डीयू का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने समापन समारोह में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय को 100 साल पूरे करने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

"देश आजादी के 75 साल मना रहा है. तभी दिल्ली विश्वविद्यालय को 100 साल पूरे हो रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं, एक आंदोलन है. इसने हर आंदोलन को जिया है. हर आंदोलन में जान डाली है."

उन्होंने यहां विश्वविद्यालय में लड़कियों की ज्यादा संख्या होने की भी तारीफ की. पीएम ने कहा,

"दिल्ली विश्वविद्यालय में केवल 3 कॉलेज थे. अब 90 कॉलेज इसका हिस्सा हैं. यहां आज लड़कों से ज्यादा लड़कियां पढ़ रही हैं. इसी तरह भारत में भी जेंडर रेशो में काफी सुधार हुआ है. देश में शैक्षणिक संस्थानों की जड़ें जितनी गहरी होंगी, देश की शाखाएं उतनी ही ऊंचाई तक आसमान छूएंगी."

प्रधानमंत्री ने देश के विश्वविद्यालयों की बढ़ती पहचान का भी जिक्र किया. बोले,

"आज भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक पहचान बढ़ रही है. 2014 में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सिर्फ 12 भारतीय यूनिवर्सिटीज थीं. अब ये बढ़कर 45 हो गई हैं. हम शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 2014 से पहले भारत में लगभग 100 स्टार्टअप थे. आज इनकी संख्या 1 लाख पार हो गई है."

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,

“आज देशभर में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय बनाए जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में IIT, IIM, NIT और AIIMS जैसे संस्थानों की संख्या लगातार बढ़ी है. ये संस्थान हमारे देश की आधारशिला है. IIT, IIM, NIT और AIIMS भारत के निर्माण में जरूरी भूमिका निभा रहे हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी समारोह में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने दिल्ली विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर सेंटर और प्रोद्यौगिकी संकाय की इमारत और शैक्षणिक ब्लॉक की नींव रखी. ये निर्माण विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनाया जाएगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement