The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Piers Morgan challenges Virender Sehwag and says England will win a World Cup before India wins a gold at the Olympics

ट्विटर पर सहवाग को पियर्स मॉर्गन का 10 लाख का खुल्ला चैलेन्ज!

अगर वीरू ने एक्सेप्ट किया तो एक ऐसी शर्त लगेगी जिस पर आने वाले सालों में हर स्पोर्ट्स फैन की नजर रहेगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
31 अगस्त 2016 (Updated: 30 अगस्त 2016, 05:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओलंपिक में भारत की परफॉरमेंस का मज़ाक उड़ाने वाले पियर्स मॉर्गन और उन्हें जवाब देने वाले वीरेंद्र सहवाग का ट्विटर वॉर अब और बढ़ गया है. पियर्स मॉर्गन ने सहवाग को 10 लाख रुपये का चैलेंज दिया है. बोले तो शर्त. अभी इस पर सहवाग का जवाब नहीं आया है. अगर वीरू ने एक्सेप्ट किया तो एक ऐसी शर्त लगेगी जिस पर आने वाले सालों में हर स्पोर्ट्स फैन की नजर रहेगी.

सबसे पहले मॉर्गन ने ट्वीट किया था कि ये इंडियंस क्यों उछल रहे हैं. इन्हें सिर्फ दो ही मेडल तो मिले हैं. इस पर उनकी चेतन भगत समेत कई भारतवर्ष के प्रेमियों से भसड़ हुई. लेकिन उन्हें एक करारा जवाब मिला वीरेंद्र सहवाग से. सहवाग ने लिखा, 'हम तो छोटी खुशियों को भी सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन क्रिकेट का अविष्कारक इंग्लैंड आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया. ये शर्मिंदगी की बात नहीं है?'

Piers MorganPiers Morgan3 इस पर पियर्स मॉर्गन और सहवाग के बीच बहसबाजी का पूरा दौर चला. अब पियर्स मॉर्गन ने ताजा ओपन चैलेंज दिया है वीरेंद्र सहवाग को. कहा है कि एक मिलियन यानी 10 लाख रुपिया वो चैरिटी में देंगे, अगर इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने से पहले इंडिया ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीत जाता है. Piers Morgan इस चैलेंज पर अभी तक सहवाग का कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन हाल-फिलहाल में इस खोपड़ीतोड़ ओपनर ने जिस तरह खुद को एक सेल्फ़-मेड ट्विटर कॉमेडियन के रूप में स्थापित किया है, उनसे एक मजेदार जवाब की उम्मीद है. Piers Morgan

ब्रेट ली बहुत पहले मॉर्गन की धज्जियां उड़ा चुके हैं

वैसे जो भारतीय पियर्स मॉर्गन के मखौल उड़ाने से आहत हो रहे हैं, इसकी जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीयों का बदला तो 'हाफ  इंडियन' हो चुके ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली बहुत पहले ले चुके हैं. ऐशेज़ 2013-14 के दौरान पियर्स ने इसी तरह ब्रेट ली को खुल्ला चैलेंज दिया था. कहा था कि ब्रेट ली के ओवर में वो उनको सूत देंगे. मैच के टी ब्रेक में ब्रेट ली और पियर्स मॉर्गन आमने सामने थे. शेन वॉर्न और माइकल वॉन भी वहां मौजूद थे. फिर जब ब्रेट ली ने अपनी तूफानी गेंदें फेंकी तो वे नहीं सुते, बल्कि पियर्स की पसलियां जरुर चटक गईं. वो एक भी गेंद टच नहीं कर पाए. ये रहा वो ओवर. तो बोलिए जय जवान. https://www.youtube.com/watch?v=_ePx61TkXKY

कुछ भी कहो, बंदा जुझारू है और सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा है

वैसे इन सब के बीच पियर्स की एक बात माननी पड़ेगी. उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है. साथ ही वो जिस चालाकी से वो हिंदुस्तान की बड़ी ट्विटर आर्मी से लोहा ले रहे हैं, अच्छा है. साथ ही उनकी भाषा काफ़ी स्वस्थ रही है जबकि इनकमिंग ट्वीट्स का ऐसा हाल नहीं है. piers morgan ये वाला तो अति का अच्छा था. जैसे चुप्पे से काट ली हो चुटकी.   Piers MorganPiers MorganPiers Morgan

Advertisement