ट्विटर पर सहवाग को पियर्स मॉर्गन का 10 लाख का खुल्ला चैलेन्ज!
अगर वीरू ने एक्सेप्ट किया तो एक ऐसी शर्त लगेगी जिस पर आने वाले सालों में हर स्पोर्ट्स फैन की नजर रहेगी.

ओलंपिक में भारत की परफॉरमेंस का मज़ाक उड़ाने वाले पियर्स मॉर्गन और उन्हें जवाब देने वाले वीरेंद्र सहवाग का ट्विटर वॉर अब और बढ़ गया है. पियर्स मॉर्गन ने सहवाग को 10 लाख रुपये का चैलेंज दिया है. बोले तो शर्त. अभी इस पर सहवाग का जवाब नहीं आया है. अगर वीरू ने एक्सेप्ट किया तो एक ऐसी शर्त लगेगी जिस पर आने वाले सालों में हर स्पोर्ट्स फैन की नजर रहेगी.
सबसे पहले मॉर्गन ने ट्वीट किया था कि ये इंडियंस क्यों उछल रहे हैं. इन्हें सिर्फ दो ही मेडल तो मिले हैं. इस पर उनकी चेतन भगत समेत कई भारतवर्ष के प्रेमियों से भसड़ हुई. लेकिन उन्हें एक करारा जवाब मिला वीरेंद्र सहवाग से. सहवाग ने लिखा, 'हम तो छोटी खुशियों को भी सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन क्रिकेट का अविष्कारक इंग्लैंड आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया. ये शर्मिंदगी की बात नहीं है?'




ब्रेट ली बहुत पहले मॉर्गन की धज्जियां उड़ा चुके हैं
वैसे जो भारतीय पियर्स मॉर्गन के मखौल उड़ाने से आहत हो रहे हैं, इसकी जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीयों का बदला तो 'हाफ इंडियन' हो चुके ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली बहुत पहले ले चुके हैं. ऐशेज़ 2013-14 के दौरान पियर्स ने इसी तरह ब्रेट ली को खुल्ला चैलेंज दिया था. कहा था कि ब्रेट ली के ओवर में वो उनको सूत देंगे. मैच के टी ब्रेक में ब्रेट ली और पियर्स मॉर्गन आमने सामने थे. शेन वॉर्न और माइकल वॉन भी वहां मौजूद थे. फिर जब ब्रेट ली ने अपनी तूफानी गेंदें फेंकी तो वे नहीं सुते, बल्कि पियर्स की पसलियां जरुर चटक गईं. वो एक भी गेंद टच नहीं कर पाए. ये रहा वो ओवर. तो बोलिए जय जवान. https://www.youtube.com/watch?v=_ePx61TkXKYकुछ भी कहो, बंदा जुझारू है और सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा है
वैसे इन सब के बीच पियर्स की एक बात माननी पड़ेगी. उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर कमाल का है. साथ ही वो जिस चालाकी से वो हिंदुस्तान की बड़ी ट्विटर आर्मी से लोहा ले रहे हैं, अच्छा है. साथ ही उनकी भाषा काफ़ी स्वस्थ रही है जबकि इनकमिंग ट्वीट्स का ऐसा हाल नहीं है.


