ये गिलहरी देश की सबसे क्यूट देशभक्त है
सारथी ने अपनी गिलहरी को झंडा पकड़ा दिया और उसने उसके साथ जो किया, वो एकदम Awww टाइप्स है.
Advertisement

फोटोज- सारथी
सारथी चेन्नई में रहते हैं. फोटोग्राफर हैं. भले आदमी हैं. एक बार दो गिलहरी के बच्चों को घर उठा लाए. उनकी मम्मी उनको छोड़ गई थी. अपनी फैमिली का हिस्सा बना लिए.
15 अगस्त को जब सारा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था. उनने अपनी गिलहरी को छोटू सा तिरंगा बनाकर पकड़ा दिया. वो भी उनकी फैमिली है. स्वतंत्र देश की स्वतंत्र गिलहरी है. उसको भी 15 अगस्त मनाना चाहिए न. उसने तो झंडा लिया और झंडे को लहराने लगी. सारथी ने फोटो खींच ली. आप देख लीजिए, कित्ती क्यूट है.

