The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • patna, deputy-secretary-of-ele...

बिहार: डिप्टी सचिव स्तर के अधिकारी ने मुसलमानों के खिलाफ पोस्ट शेयर की, अब गिरफ्तारी की नौबत!

आरोपी अधिकारी की तबीयत खराब होने की वजह से गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Advertisement
Patna
बाएं से दाएं. बिहार के ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह और आरोपी के खिलाफ FIR की कॉपी. (फोटो: ANI)
pic
आयूष कुमार
19 जून 2022 (Updated: 19 जून 2022, 04:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजधानी पटना में निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अधिकारी ने व्हाट्सएप पर मुस्लिम समुदाय को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी. इसे लेकर अधिकारी के खिलाफ 17 जून को मामला दर्ज कर लिया गया. हालांकि, बीमार होने के चलते गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

मामला क्या है? 

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना में निर्वाचन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी आलोक कुमार ने अपने ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट शेयर किया. कुछ ही समय बाद ग्रुप में शामिल दूसरे लोगों ने इसके ऊपर आपत्ति जताई, तो करीब 20 मिनट बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. इसके बाद ग्रुप के ही एक सदस्य ने उनकी शिकायत कर दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने आलोक कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए (सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश) और आईटी एक्ट, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर लिया.  

रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक अपराध इकाई के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह को इस केस की जांच सौंपी गई है. उनका कहना है कि 18 जून की सुबह 10 बजे आलोक कुमार के मोबाइल नंबर के आधार पर उनका सेल लोकेशन और सेल आईडी निकाली गई, जिससे उनका नाम और वर्तमान पते की जानकारी मिल गई. उनके इसी नंबर पर मौजूद व्हाट्सएप से ये आपत्तिजनक पोस्ट कई बार शेयर किया गया है. इस आधार पर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले को लेकर आगे की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक आलोक कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के 41वें बैच के पदाधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि आलोक कुमार को दिल से संबंधित समस्या है और उनका इलाज शहर के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में चल रहा है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इस कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं कोर्ट में ईओयू ने इससे संबंधित FIR को प्रस्तुत करते हुए आलोक कुमार की तबीयत खराब होने की सूचना दे दी है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement