फ्लाइट में बवाल मचा रही थी महिला, सुरक्षाकर्मी नीचे उतारने लगा तो दांत से काट लिया
जिस विमान में हंगामा हुआ वो लखनऊ से मुंबई जा रही थी. दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर्स के बहसबाज़ी के कारण इस महिला को फ्लाइट से उतार दिया गया. मगर वो दोबारा चढ़ने लगी. जब सुरक्षाकर्मी ने ऐसा करने से रोका तो जवाब दांतों से दिया.
.webp?width=210)
हाथापाई में सारे हथियार पस्त हो जाने पर क्या करना चाहिए? स्थिति चाहे कुछ भी हो लेकिन इंसान के पास एक आखिरी अस्त्र फिर भी बचा रह जाता है. वो है उसके दांत. बचपन में दांत से काट लेना कई स्थितियों में बचा लेता था. ऐसा ही एक प्रयास सोमवार के दिन लखनऊ एयरपोर्ट पर देखने को मिला. जब एक महिला की बोर्डिंग के दौरान केबिन क्रू से बहस हो गई. बातचीत इतनी बढ़ी कि महिला को फ्लाइट से उतारना पड़ा. इसी बीच महिला ने फ्लाइट में दोबारा चढ़ने का प्रयास किया और रोके जाने पर सुरक्षाकर्मी को काट लिया. ना-ना चाकू-छुरी से नहीं बल्कि अपने दांतों से. अब हंगामा काटने वाली महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की खबर के मुताबिक घटना लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. यहां सोमवार की रात अकाशा एयरलाइंस की एक फ्लाइट मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. इसी फ्लाइट में आरोपी महिला भी सफर कर रही थीं. उन्हें मुंबई जाना था. लेकिन बोर्डिंग के दौरान महिला की दूसरे यात्रियों से बहस होने लगी. एयरलाइंस के मुताबिक ये महिला लोगों के आने-जाने और सामान रखने का विरोध कर रही थीं. कुछ लोगों से तो वो फोन यूज करने पर भिड़ भी गईं. परेशान लोगों ने क्रू-मेंबर से शिकायत कर दी. मगर महिला उनसे भी बहस करने लगी. एयरलाइंस का कहना है कि महिला के दुर्व्यवहार के चलते उन्हें फ्लाइट से उतारने का फैसला लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट से उतार दिए जाने पर भी महिला रुकीं नहीं, बल्कि उन्होंने दोबारा फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश की. इस बार महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी महिला ने सुरक्षाकर्मी के हाथ को दांतों से काट लिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हारकर पुलिस को बुलाया और महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ उन्हें सरोजनी नगर थाने ले जाकर की पुलिस को सौंप दिया.
इस बारे में लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि घटना को देखते हुए महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही, वे फ्लाइट में बैठने के दौरान ही लोगों से लड़ रही थीं. जिसके बाद लोगों ने फ्लाइट क्रू से शिकायत की और बाद में क्रू मेंबर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. महिला पर धारा 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
वीडियो: NEET एग्जाम मामले में अहम सुराग, परीक्षा से पहले बंटे थे लाखों रुपये के चेक