The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • parliament house of india modi...

नई संसद में भारत नाम या INDIA, सरकार ने खुद बता दिया

नई संसद का नाम 'Parliament House of India' होगा. इससे पहले देश के नाम को लेकर 'इंडिया बनाम भारत' के मुद्दे पर बहुत विवाद हुआ था. ये भी कहा गया था कि संसद के विशेष सत्र में देश का नाम बदलने का प्रस्ताव आ सकता है.

Advertisement
New building will be known as 'Parliament House of India'.
नई संसद को Parliament House of India कहा जाएगा, लोकसभा सचिवालय ने बताया. (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
pic
प्रज्ञा
19 सितंबर 2023 (Published: 12:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"नए संसद भवन का नाम 'पार्लियामेंट हाउस ऑफ इंडिया' (Parliament House of India) होगा."

लोकसभा सचिवालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर ये बताया. 19 सितंबर से भारत के नए संसद भवन (New Parliament House) में विशेष सत्र (Special Session of Parliament) की कार्यवाही होगी. लोकसभा सचिवालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. लिखा,

"लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि नए संसद भवन को अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट हाउस ऑफ इंडिया' और हिंदी में 'भारत का संसद भवन' कहा जाएगा."

इससे पहले देश के नाम पर 'इंडिया बनाम भारत'(India vs Bharat) को लेकर बहुत विवाद हुआ था. ये विवाद G20 समिट के आधिकारिक डिनर के निमंत्रण पत्र से शुरू हुआ. इस पर ' प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया'(President of India) की जगह 'प्रेजिडेंट ऑफ भारत'(President of Bharat) लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें- INDIA बनाम भारत - सरकार ने पूछा दिक्कत किसे है?

इसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर देश का नाम बदलने के आरोप लगाए. विपक्ष ने कहा कि INDIA गठबंधन के नाम की वजह से सरकार देश का नाम बदलने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,

"मोदी जी, जिसका दिल इस देश के लिए धड़कता है उसका जमीर हिंदुस्तान के लिए है, इंडिया के लिए है, भारत के लिए है. ये असलियत न आप समझ सकते हैं और न बदल सकते हैं. क्योंकि आप एक डरे हुए सनकी तानाशाह से ज्यादा अब कुछ नहीं रह गए हैं."

श्रीनेत ने आगे कहा कि वो इंडिया से घबराते हैं ये तो हमें पता था, लेकिन इतनी नफ़रत कि देश का नाम ही बदलने लग जाएंगे, ये उनकी दहशत है. अब तो एक नाकाम तानाशाह, जिसके हाथ से सत्ता जाने वाली है उसकी छटपटाहट देख कर तरस आता है.

ये भी पढ़ें- इंडिया, भारत, हिंदुस्तान, कहां से आए ये नाम?

वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है. तेजस्वी ने कहा,

"वोट फॉर इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, शाइनिंग इंडिया..यहां तक आधार और पासपोर्ट पर भी इंडिया का ज़िक्र है. संविधान में 'वी द पीपल ऑफ इंडिया' का उल्लेख है."

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,

"अगर कुछ पार्टियों का गठबंधन इंडिया बन जाता है तो क्या ये देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी भी पार्टी का नहीं. मान लीजिए अगर इंडिया गठबंधन अपना नाम भारत रखता है, तो क्या ये भारत का नाम बदल कर BJP कर देंगे? क्या मज़ाक है ये? BJP को ये डर सता रहा है कि उनके वोटों की संख्या कम हो जाएगी, इसलिए वो नाम बदल रहे हैं."

ये भी कहा गया था कि संसद के विशेष सत्र में देश का नाम बदलने का प्रस्ताव लाया जाएगा. अब सरकार ने खुद ही साफ कर दिया गया है कि नई संसद को इंडिया का संसद भवन कहा जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 'देश के साथ गद्दारी...', INDIA-भारत की बहस पर भड़के CM केजरीवाल

वीडियो: PM Modi ने लोकसभा में सेंगोल को लेकर क्या बताया? नई संसद में पहली बार बोले

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement