'दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं...' पप्पू यादव ने लालू यादव को जबरदस्त मैसेज दे दिया
Purnia सीट को लेकर कांग्रेस नेता Pappu Yadav ने ताल ठोंक दी है, RJD को सीधा संदेश दे दिया है, अंदर की स्टोरी भी बताई है.

लोकसभा चुनाव आ गए, तारीखें घोषित हो गईं. लेकिन बिहार में कांग्रेस और RJD के बीच सीट बंटवारे का मसला सुलझ नहीं पा रहा है. कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वो सिर्फ पूर्णिया से ही चुनाव लड़ेंगे. जबकि पूर्णिया के रुपौली से विधायक बीमा भारती ने JDU से इस्तीफा देकर लालू यादव की पार्टी RJD ज्वाइन कर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि RJD उन्हें पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बना सकती है.
पूर्णिया से खुद को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद लगाए बैठे पप्पू यादव बिफर गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया था. उन्होंने शनिवार, 23 मार्च की रात को ट्वीट कर कहा,
Lalu Yadav पप्पू यादव से क्या चाहते थे?"मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे."
पूर्णिया सीट को लेकर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा,
पूर्णिया से बीमा भारती भी तैयार"मैं एक परिवार के विश्वास, आशीर्वाद और पार्टी की विचारधारा से प्रेरित हूं. ये सारी जिम्मेदारियां अब उस पार्टी नेतृत्व की हैं. मै कोसी में काम कर रहा हूं. पिछले 2 सालों से सीमांचल और 5 सालों से पूरे बिहार की सेवा में लगा हुआ हूं. लालू यादव चाहते थे कि मैं मधेपुरा से चुनाव लडूं, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया था. मैंने उनसे कहा था कि मैं पूर्णिया नहीं छोड़ सकता. वह चाहते थे कि मैं RJD में शामिल हो जाऊं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा मुझ पर दिखाया गया भरोसा मेरे लिए काफी था. मैं कांग्रेस में शामिल हो गया."
वहीं दूसरी तरफ बीमा भारती ने भी ऐलान कर दिया है कि अगर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव उन्हें पूर्णिया से टिकट देकर मैदान में उतारते हैं तो वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता तो कब से इसका इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BSP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, इन 16 बड़ी सीटों पर किसे मिला टिकट?
वीडियो: दयानिधि के UP-बिहार वाले बयान पर सियासत तेज, तेजस्वी से लेकर पप्पू यादव क्या बोल रहे हैं?