The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistani woman in love with indian man playing pubg illegally came to greater noida

PUBG खेलते-खेलते भारतीय के प्रेम में पड़ी पाकिस्तानी लड़की, बच्चे लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई

महिला नेपाल के रास्ते से भारत में अवैध तरीके से घुसी थी.

Advertisement
pakistani woman fell in love while playing pubg
पुलिस ने महिला, उसके चार बच्चे और युवक को 3 जुलाई को हिरासत में लिया है. (फ़ोटो आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
3 जुलाई 2023 (Updated: 3 जुलाई 2023, 10:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस मामले से जुड़े लोगों ने ‘PUBG’ शब्द का इस्तेमाल किया है. हालांकि भारत में ये खेल बैन है. इसकी जगह भारत में ‘BGMI’ यानी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेला जाता है. अब आगे PUBG का मतलब BGMI समझें.

PUBG का शौक बाबू भईया, PUBG का शौक! लोग अपने मां-बाप, अपना मुल्क तक भूल जाते हैं तो ये सरहद क्या चीज है. फिल्म हेरा-फेरी के एक डायलॉग से ऐसे ही छेड़छाड़ नहीं की है. PUBG खेलने के जुनून ने एक पाकिस्तानी महिला और भारतीय युवक के साथ काम ही ऐसा किया है. दोनों ये गेम खेलने के लिए पार्टनर बने थे. अब PUBG का खेल खेलते-खेलते प्रेम खेल में पड़ गए हैं. युवक के लिए पाकिस्तानी मोहतरमा अपना देश छोड़ हिंदुस्तान आ गई हैं. पता चला है ग्रेटर नोएडा में है.

आजतक से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी. युवक के साथ वो यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने लगी. पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उसने महिला, उसके चार बच्चों और युवक को हिरासत में ले लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक युवक का नाम सचिन बताया गया है. वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे का रहने वाला है. एक किराने की दुकान पर काम करता था. करोड़ों लोगों की तरह सचिन को भी PUBG खेलने का शौक था. रोज PUBG खेलता था. उसी दौरान सचिन पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के कॉन्टैक्ट में आया. PUBG खेलने के बाद दोनों बातें करने लगते. धीरे-धीरे बातें प्यार में बदल गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक सीमा को अब सचिन से मिलना था. तो वो नेपाल के रास्ते से भारत मे घुसी और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा तक पहुंच गईं. दोनों वहीं किराए के मकान में रहने लगे. बच्चों के साथ. बाद में इसकी भनक पुलिस को लगी. वो उन तक पहुंचते उससे पहले ही सचिन, सीमा और उसके बच्चे रबूपुरा से निकल गए थे. बाद में पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर हिरासत में ले लिया और पूछताछ की.

पूछताछ में क्या पता चला?

सीमा और सचिन जिस मकान में किराए पर रहते थे उसके मालिक बृजेश ने आजतक को बताया,

“सचिन और सीमा मेरे पास 13 मई को आए थे. उन्होंने किराए पर कमरा लेने की बात कही और कहा कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की हुई है. दोनों के चार बच्चे हैं. आसपास के होने के कारण मैंने उनको किराए पर कमरा दे दिया. इतने समय में कभी हमें लगा नहीं कि महिला पाकिस्तानी है. क्योंकि वो सलवार-सूट और साड़ी पहनती थी. लेकिन कुछ समय बाद वो लोग चले गए.”

बृजेश ने आगे कहा कि उनके घर जब पुलिस आई तो उनको पता चला महिला पाकिस्तान से भारत अवैध तरीके से आई है.

वहीं ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त DCP अशोक कुमार ने बताया,

“थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों के साथ घूम रही है. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और लोकल इंटेलिजेस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और बीट पुलिसिंग की सहायता से थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा महिला को ट्रेस कर लिया गया. शुरुआती जानकारी में महिला का नाम सीमा गुलाम हैदर पता चला है जो PUBG गेम के माध्यम से सचिन के संपर्क में आई थी. सचिन के साथ रहने के लिए नेपाल के जरिए वो भारत पहुंची.”

अधिकारी ने आगे कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है, अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है.

वीडियो: लल्लनटेक: क्या PUBG खेलने से आपका फोन हैक हो रहा है?

Advertisement