The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistani actor Ahsan Khan and...

जब धांसू इंग्लिश स्पीकिंग सुदामा चचा को मिली नौकरी

पाकिस्तानी एक्टर ने अकेले भटकने वाले बूढ़े चचा का बनाया वीडियो. कसम से कहानी टच कर जाएगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
11 जनवरी 2016 (Updated: 11 जनवरी 2016, 11:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक पाकिस्तान एक्टर हैं एहसान खान. कराची घूमने निकले. किसी शो के लिए नहीं, बस टहिलने के लिए. तभी कराची की डिफेंस मार्केट में दिखे एक बूढ़े चचा. अकेले भटकने और सुदामा जइसा हाल था चचा का. एहसान ने बात की तो चचा मस्त फर्राटेदार इंग्लिश बोलते नजर आए. फिर चचा की पूरी कहानी एहसान ने वीडियो मे रिकॉर्ड कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी. बस फिर क्या था, वीडियो हो गई वायरल. वीडियो में चचा कहते हैं, 'मुझे बस एक नौकरी चाहिए. कंप्यूटर के अलावा मैं कुछ भी काम कर सकता हूं.' चचा अपनी पूरी कहानी भी बताते हैं. लेकिन तत्काल प्रभाव से जो चेंज चचा की जिंदगी में आया. वो ये कि चचा को नौकरी और रहने की बढ़िया जगह मिल गई. https://twitter.com/amtechsystemspk/status/685583966846451712 चचा वीडियो में कहते नजर आते हैं, 'मेरी उम्र 57 साल है. करीब 7 साल पहले चचा के परिवार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया. न किसी को धोखा दिया. न चोरी की. न किसी के साथ बुरा किया. फिर भी मेरे साथ ऐसा हुआ. पता नहीं, शायद जमाना ही ऐसा है. लोग नकाब पहन कर चल रहे हैं.' ये चचा कराची के डिफेंस मार्केट में एहसान खान को मिले थे. वीडियो के आखिर में चचा एहसान खान से माफी मांगते हैं. कहते हैं, 'सॉरी मैंने अपनी कहानी से आपका मूड खराब किया.' देखिए पाकिस्तानी चचा का वीडियो [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/ViralinPakistan/videos/929263583795298/"]

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement