The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan war threat to India a...

'अगर पानी रोका तो जंग होगी', पाकिस्तानी विदेश मंत्री की संसद में भारत को खुली धमकी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने ये बयान वहां की संसद में दिया है. डार ने दावा किया कि पहलगाम हमले का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
Pakistan
पाकिस्तान के विदेश मंत्री. (फोटो क्रेडिट- X/@Hassanjalilpr)
pic
सौरभ
29 अप्रैल 2025 (Updated: 29 अप्रैल 2025, 09:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत को जंग की धमकी दी है. उन्होंने कहा अगर सिंधु जल समझौता तोड़कर भारत ने पानी रोका तो युद्ध का एलान होगा. डार ने कहा कि यह 24 करोड़ जिंदगियों का मामला है, अगर पानी रोका गया तो जंग तय है.

इशाक डार पाकिस्तानी संसद में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने भारत को युद्ध की धमकी दी. डार ने दावा किया कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है. उन्होंने कहा, 

"मैं इस हाउस को यकीन दिलाना चाहता हूं कि पहलगाम हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है."

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इनमें अटारी बॉर्डर बंद करना, वीज़ा रद्द करने समेत सबसे अहम है सिंधु जल समझौता पर रोक लगाना. 1960 में भारत-पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत सिंधु वॉटर सिस्टम की 3 पूर्वी नदियों का पानी भारत इस्तेमाल कर सकता है और बाकी 3 पश्चिमी नदियों के पानी पर पाकिस्तान को अधिकार दिया गया. इस समझौते के तहत 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को जाता है. 

भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौते को निलंबित करने का एलान किया है. इस पर डार ने कहा कि पाकिस्तान खामखां जवाबी कार्रवाई नहीं करना चाहता. हमारी इकॉनमी अभी शुरू हुई है. हमें इसे आगे ले जाना है.

हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से इससे पहले भी धमकियां दी जाती रही हैं. सिंधु जल समझौते पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को खुलेआम परमाणु हमले की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास जो मिसाइलें हैं — गौरी, शाहीन और गजनवी, और 130 परमाणु हथियार, वो सिर्फ भारत के लिए रखी गई हैं.

अब्बासी ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की, तो भारत को युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा था, “हमारे पास जो हथियार और मिसाइलें हैं, वो दिखावे के लिए नहीं हैं. किसी को नहीं पता कि हमारे देश में ये परमाणु हथियार कहां-कहां रखे गए हैं. मैं फिर कहता हूं — ये सारे बैलिस्टिक मिसाइल सीधे भारत पर निशाना लगाए हुए हैं.”

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक तरफ भारत ने सिंधु समझौते पर रोक लगाई, पाकिस्तानियों के वीज़ा रद्द किए और अटारी बॉर्डर बंद किया, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.

इस बीच आज दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हुई. बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आई हैं कि प्रधानमंत्री ने सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी है.

वीडियो: सिंधु जल समझौता सस्पेंड, पाकिस्तान का पानी रोकने में इंडिया को कितना समय लगेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement