इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट डाला गया कि हाहाकार मच गया. मचना भी चाहिए. फोटो तकपोस्ट होती तो फिर भी राहत मिलती, पूरी की पूरी वीडियो डाल दी गई है. ब्रह्मांड मेंभांति-भांति के पाप किए गए, पर ऐसा पाप किया गया था? वैसे इसे पाप कहा जाना चाहिएया क्रिएटिविटी, इसका फैसला हम आप पर छोड़ देते हैं. फिलहाल आपको उस वीडियो औरवीडियो में किए गए ‘असहनीय दुस्साहस’ के बारे में बताते हैं.