मध्य प्रदेश के सतना से एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ. जिसने लोगों के बीच गुस्सापैदा कर दिया. बताया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स है, वो BJP पार्षद का पति है.उसने छह महीने पहले चाकू की नोक पर एक महिला का रेप किया था. इसमें उसे कहते हुएसुना जा सकता है, 'क्या होगा मेरा, कुछ नहीं होगा.' इसके अलावा आरोप है कि उसव्यक्ति ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वोवीडियो लीक कर देगा. इस मामले पर सतना के ASP प्रेम लाल कुर्वे ने कहा है कि आरोपीको गिरफ्तार कर लिया गया है.