पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसकी सैन्यसंपत्तियों को नुकसान हुआ था. उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एकप्रेस ब्रीफिंग में कहा, "भारत ने 36 घंटों के अंदर लगभग 80 ड्रोन दागे, जिनमें से79 को रोक दिया गया. एक हमले में रावलपिंडी के पास मौजूद नूर खान एयरबेस को निशानाबनाया गया. इसमें कुछ जवान घायल हुए और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा". देखेंवीडियो.