The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan missile test karachi ...

पाकिस्तान 24 घंटे के भीतर करेगा मिसाइल परीक्षण, दावा- 480 किमी तक मार करेगी

Pahalgam Attack के बाद Pakistan ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सूचना दी है कि वो Karachi Coast पर एक Surface to Surface Missile का परीक्षण करने जा रहा है.

Advertisement
pakistan to conduct surface to surface missile test at karachi coast in its exclusive economic zone amid tensions with india after pahalgam attack
प्रतीकात्मक फोटो: इंडिया टुडे
pic
मानस राज
24 अप्रैल 2025 (Updated: 24 अप्रैल 2025, 01:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है. कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना की संख्या में इजाफा कर रहा है. इस बीच पाकिस्तान से एक खबर आई है जिससे तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है. पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (Pakistan Exclusive Economic Zone) में एक मिसाइल टेस्ट करने के लिए अधिसूचना जारी की है. भारत की एजेंसियां लगातार इसकी निगरानी कर रही हैं.

समाचार एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की सूचना दी है कि वो कराची के तट पर एक सतह से सतह (Surface to Surface Missile) मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है. ये परीक्षण पाकिस्तान अपने एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन में करेगा. इस मिसाइल की संभावित रेंज 480 किलोमीटर है.

ये टेस्ट पाकिस्तान ऐसे समय पर कर रहा है जब भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. पाकिस्तान ने इस टेस्ट के मद्देनज़र अरब महासागर में नो फ्लाई जोन घोषित किया है. वहीं मछुवारों और नविकों को भी इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि भारत का एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत इस समय अरब महासागर में कर्नाटक के करवार तट के पास है.

(यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद आर्मी का पलटवार, घाटी में फिर दिखा ध्रुव का दम, जनवरी से थी उड़ान पर रोक)

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

पाक आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के भड़काऊ बयान के बाद हुए पहलगाम हमले का सीधा आरोप पाकिस्तान और वहां पनाह पा रहे आतंकियों पर है. समय-समय पर सामने आने वाली रिपोर्ट्स में दावा किया जाता रहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई आतंकी संगठनों मसलन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं. ये ट्रेनिंग कैंप्स लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के काफी नजदीक बनाए जाते हैं. इससे पाकिस्तानी आर्मी की गोलाबारी और शेलिंग का फायदा उठाकर ये आतंकी भारत में घुसपैठ करते हैं. तो अगर पाकिस्तान शेलिंग की आड़ में घुसपैठ करवा सकता है तो मिसाइल टेस्ट की आड़ में वो कोई और साजिश भी रच सकता है. हालांकि भारत की एजेंसियां बारीकी से इस टेस्ट पर नजर रखे हुए हैं.

वीडियो: Pahalgam Attack से पहले Pakistan Army Chief Asim Munir ने क्या कहा था?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement