The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan lawmaker threatens sh...

"इमरान खान को कुछ हुआ तो खुद बम लगाकर तुम्हारे बच्चों को उड़ा दूंगा" - पाकिस्तानी नेता का गंदा बयान

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार इमरान को अरेस्ट करने की तैयारी कर रही है. उनकी पार्टी के नेता ने दिया गंदा बयान.

Advertisement
Imran khand and his party lawmaker Ataullah
इमरान खान और उनकी पार्टी के सांसद अताउल्लाह. (फोटो: एपी/ट्विटर)
pic
धीरज मिश्रा
7 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 02:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Pakisatan) के एक सांसद ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार को धमकी दी है कि यदि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को कुछ हुआ तो वह फिदायीन या आत्मघाती हमला करेंगे.

दरअसल पाकिस्तान की शरीफ सरकार राजद्रोह के मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि आजकल खान अपनी पार्टी की सरकार वाले राज्य खैबर पख्तूनख्वा में रह रहे हैं. इस बीच उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कई नेताओं ने शहबाज शरीफ के इस कदम की आलोचना की है. इसी कड़ी में उनके एक सांसद अताउल्लाह खान ने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए एक धमकी भरा वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि यदि इमरान खान को कुछ हुआ तो सरकार के मंत्री और उनके बच्चे भी नहीं बचेंगे.

अताउल्लाह खान ने कहा, 

"अगर इमरान खान के सिर का एक बाल भी बांका हुआ तो इस देश की सरकार चला रहे लोग सतर्क हो जाएं. न तो आप बचेंगे और न ही आपके बच्चे. आप पर फिदायीन हमला करने वाला पहला शख्स मैं होऊंगा, मैं आपको नहीं छोड़ूंगा. हजारों कार्यकर्ता भी यही करेंगे."

अताउल्लाह का बयान उन अफवाहों के संदर्भ में आया है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि इमरान खान की हत्या करने की साजिश रची गई है. इस साल की शुरुआत में विश्वास मत हारने के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और इस्लामाबाद की हवेली के बाहर सुरक्षा घेरा भी मजबूत किया गया है.

राजद्रोह का आरोप क्यों?

पिछले महीने पाकिस्तान की राजधानी इस्लाबाद में इमरान खान ने एक बड़ी रैली का नेतृत्व किया था. उनका कहना था कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लोग इकट्ठा हुए हैं.

हालांकि प्रशासन का कहना है कि इस मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने काफी हिंसा की और कई चीजों को नुकसान पहुंचाया है. इसी को लेकर पाकिस्तान सरकार राजद्रोह कानून के तहत इमरान खान के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रही है.

अताउल्लाह के बयान पर पाकिस्तान सरकार से भी जवाब मिल रहा है. सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि जो लोग देश के खिलाफ धमकाते हैं, उनका राजनीतिक प्रक्रिया में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए बातचीत या किसी राजनीतिक प्रक्रिया में कोई जगह नहीं है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

दुनियादारी: इमरान खान की करीबी फराह खान ने क्या कांड कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement