The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan hindu minister kheal ...

पाकिस्तान की शहबाज़ शरीफ सरकार के हिंदू मिनिस्टर पर हमला, पूरा मामला जानिए

दक्षिणी प्रांत सिंध के थट्टा जिले में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था. इस दौरान शहबाज शरीफ सरकार में एकमात्र हिंदू मंत्री खेल दास कोहिस्तानी पर थट्टा में प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया.

Advertisement
pakistan hindu minister kheal das kohistani attacked in sindh
पाकिस्तान सरकार में इकलौते हिंदू मंत्री पर हमला हुआ है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
20 अप्रैल 2025 (Updated: 20 अप्रैल 2025, 10:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान सरकार में हिंदू धर्म मानने वाले मंत्री खेल दास कोहिस्तानी पर हमले की खबर है. दक्षिणी प्रांत सिंध में लोग सरकार की सिंचाई नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान धार्मिक मामलों में राज्य मंत्री का काफिला गुजर रहा था. तभी प्रदर्शनकारियों ने उन पर हमला कर दिया. उन पर आलू और टमाटर भी फेंके गए हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 20 अप्रैल की है. दक्षिणी प्रांत सिंध के थट्टा जिले में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था. इस दौरान शहबाज शरीफ सरकार में खेल दास कोहिस्तानी पर थट्टा में प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. हालांकि, इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

इस घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खेल दास पर हमले की निंदा की है. उन्होंने इस घटना में गहन जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है. इस घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.

पाकिस्तान सरकार सिंचाई के लिए पंजाब प्रांत में 6 नई नहरें बना रही है. यह निर्माण ‘ग्रीन पाकिस्तान पहल’ के तहत हो रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस परियोजना में सेना, पाकिस्तान की केंद्र सरकार और पंजाब प्रांत का प्रशासन मिलकर कार्य कर रहा है. हालांकि सिंध की विपक्षी पार्टियां और स्थानीय लोग इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि नहरों के निर्माण से सिंध नदी का बहाव कम हो जाएगा. इससे आसपास के क्षेत्रों में खेती और सिंचाई प्रभावित होगी.

पाकिस्तान के केंद्रीय सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) गुलाम नबी मेमन से हमले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही केंद्रीय आंतरिक सचिव से भी जवाब तलब किया गया है. वहीं सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

बता दें कि खेल दास कोहिस्तानी साल 2018 में पहली बार पीएमएल-एन के टिकट पर सांसद चुने गए थे. उन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद वे साल 2024 में फिर से सांसद चुने गए. उन्हें राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई.

वीडियो: 'पाकिस्तान, मुसलमान, खालिस्तान...' वक्फ बिल पर अकाली सांसद हरसिमरत कौर ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement