The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan detains 44 terrorists...

आतंकी मसूद अज़हर ने नहीं सोचा होगा कि पाकिस्तान उसके साथ ऐसा करेगा

लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा किया क्यों, अजहर को बचाने के लिए या भारत को दिखाने के लिए?

Advertisement
Img The Lallantop
मुफ्ती अब्दुल रऊफ (बाएं) मौलाना मसूद अज़हर का छोटा भाई है, जिसे पाकिस्तान में हिरासत में लिया गया है.
pic
अविनाश
5 मार्च 2019 (Updated: 5 मार्च 2019, 01:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अगर ये खबर सच्ची है तो हमारे लिए बहुत अच्छी है. और खबर है पाकिस्तान से. पाकिस्तान के गृह मंत्री शहरयार अफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के भाई को हिरासत में ले लिया है. मसूद अजहर के भाई के अलावा और भी 43 लोगों को आतंकी होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पाकिस्तानी गृह मंत्री शहरयार अफरीदी के मुताबिक मसूद अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर है.
पाकिस्तान की ओर से ये प्रेस कॉन्फ्रेंस तब की गई है, जब पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये कह दिया है कि अगर सबूत मिलते हैं, तो वो आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेगा. भारत की ओर से पुलवामा हमले के सबूत पाकिस्तान को सौंपे जा चुके हैं. पाकिस्तान को दिए गए डॉजियर में भारत ने जिन आतंकियों के नाम लिखे थे, उनमें अब्दुल रऊफ असगर का भी नाम शामिल था. इसके बाद अब्दुल रऊफ असगर समेत 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पाकिस्तान के गृहमंत्रालय के सचिव ने ये भी कहा है कि हिरासत में लिए गए 44 लोगों के खिलाफ अगर सबूत नहीं मिलते हैं, तो सभी को रिहा कर दिया जाएगा.
पाकिस्तान की ओर से जारी प्रेस रीलीज़.
पाकिस्तान की ओर से जारी प्रेस रीलीज़.

44 आतंकियों की हिरासत को भारत अपनी कूटनीतिक जीत बता रहा है. वहीं पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के दबाव में आकर सभी 44 के खिलाफ ऐक्शन नहीं लिया है, बल्कि ये फैसला पाकिस्तान की नेशनल ऐक्शन प्लान कमिटी का है. इसको लेकर पाकिस्तान की ओर से एक प्रेस रीलीज़ भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 4 मार्च को एक हाई लेवल मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में नेशनल ऐक्शन प्लान को पूरा करने का फैसला हुआ और बैठक में सभी राज्यों की सरकारों के प्रमुख शामिल थे. इसी में फैसला हुआ कि 44 लोगों को हिरासत में लिया जाएगा, जिनमें मुफ्ती अब्दुल रऊफ और हमद अज़हर भी शामिल है.
अब पाकिस्तान भले ही दावा करे कि उसने खुद से फैसला लिया है कि आतंकी संगठनों पर ऐक्शन लिया जाएगा. लेकिन सच तो ये है कि ये भारत का दबाव है. इतना ही नहीं, ये जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन को बचाने की एक कवायद भी हो सकती है. पाकिस्तान को डर ये भी होगा कि भारत बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर सकता है, तो वो बहावलपुर में भी एयर स्ट्राइक कर सकता है. और ऐसे में अब्दुल रऊफ और उसके जैसे लोगों के लिए पाकिस्तानी मिलिट्री की हिरासत से ज्यादा सुरक्षित जगह और कोई नहीं होगी.
कौन है मुफ्ती अब्दुल रऊफ?
अब्दुल रऊफ ने भारत में कई आतंकी हमले किए हैं.
अब्दुल रऊफ ने भारत में कई आतंकी हमले किए हैं.

मुफ्ती अब्दुल रऊफ मौलाना मसूद अज़हर का छोटा भाई है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया भले ही मसूद अज़हर है, लेकिन उसे चलाने की जिम्मेदारी फिलहाल अब्दुल रऊफ पर ही है. अब्दुल रऊफ भारत में कई आतंकी हमले करने का आरोपी है. इतना ही नहीं, 1999 में इंडियन एयरलाइंस की जिस IC814 का अपहपण हुआ था, उसका मास्टरमाइंड भी यही अब्दुल रऊफ था. इसके अलावा 2001 में संसद पर हुए हमले में भी इसी का हाथ था. पठानकोट एयरबेस पर हमला हो या फिर पुलवामा में हुआ आतंकी हमला, सबमें अब्दुल रऊफ का ही हाथ है. भारत की सुरक्षा एजेंसी एनआईने रऊफ के खिलाफ भारतीय अदालतों में चार्जशीट भी दाखिल किया है. माना जाता है कि वो अपने भाई मसूद अज़हर के साथ बहावलपुर में रहता है.

बालाकोट पर एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी मरे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement