The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan delegation go abroad to present its side on Operation Sindoor, Bilawal Bhutto

भारत की देखादेखी पाकिस्तान ने भी भेजे डेलीगेशन, ऑपरेशन सिंदूर पर सफाई देने की कोशिश

Tharoor vs Bilawal: पाकिस्तान की तरफ से दो डेलिगेशन पांच राजधानियों के दौरे पर हैं. जो Operation Sindoor पर अपना पक्ष रखेंगे और सिंधु जल संधि की बहाली के लिए अपना मामला पेश करेंगे. ठीक इसी समय कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला इंडियन डेलिगेशन भी वाशिंगटन पहुंचेगा.

Advertisement
Pakistan delegation go abroad to present its side on Operation Sindoor, Bilawal Bhutto
पाकिस्तान की तरफ से दो डेलीगेशन पांच राजधानियों के दौरे पर हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 10:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय डेलिगेशन वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा है. वहीं, भारत की नकल करते हुए पाकिस्तान ने भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपना पक्ष रखने के लिए डेलिगेशन भेजा है (Pakistani Delegation). पाकिस्तान की तरफ से दो डेलिगेशन पांच राजधानियों के दौरे पर हैं. जो ऑपरेशन सिंदूर पर अपना पक्ष रखेंगे और सिंधु जल संधि की बहाली के लिए अपना मामला पेश करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी, लंदन और ब्रुसेल्स जाएगा, जहां यूरोपीय संघ का हेडक्वार्टर है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी सैयद तारिक फातमी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल सोमवार, 2 जून को मास्को के लिए रवाना हुआ. इस्लामाबाद की तरफ से डेलिगेशन के बारे में विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई. मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स ऑफ पाकिस्तान ने पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर 2 से 4 जून 2025 तक एक डेलिगेशन मॉस्को की यात्रा करेगा. 

पाकिस्तान का दावा है कि बिलावल भुट्टो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की “शांति की कोशिशों” की वकालत करेंगे. इस्लामाबाद के इस कदम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बयानबाजी को कंट्रोल करने और भारत का मुकाबला करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसके प्रतिनिधिमंडल "भारतीय आक्रामकता" के बारे में इस्लामाबाद का नजरिया बताएंगे.

ये भी पढ़ें: भारत की नकल कर रहे शहबाज शरीफ, ओवैसी-थरूर से मुकाबले के लिए बिलावल भुट्टो को चुना

भारत और पाक आमने-सामने!

ठीक इसी समय कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाला इंडियन डेलिगेशन भी वाशिंगटन पहुंचेगा. ये डेलिगेशन गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा पूरी करने के बाद वापस अमेरिका जा रहा है. जिसके 3 जून को वाशिंगटन डीसी पहुंचने की उम्मीद है. यहां दोनों देशों के डेलिगेशन अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी डेलिगेशन 2 से 18 जून तक पश्चिमी देशों की यात्रा पर रहेगा. इस डेलिगेशन में कई पूर्व मंत्री और राजनयिक शामिल हैं, जिनमें हिना रब्बानी खार, शेरी रहमान, खुर्रम दस्तगीर खान और जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं.

वीडियो: इंडिया की नकल कर रहे पाकिस्तान ने ओवैसी-थरूर से मुकाबले के लिए बिलावल भुट्टो को चुना

Advertisement