पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली पर बैन, इस्लाम के नाम पर क्या घटिया बात कही?
ये आदेश इस्लामाबाद स्थित उच्च शिक्षा आयोग द्वारा जारी किया गया है. आयोग ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को देखना दुखद है जो हमारे सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों और देश की इस्लामिक पहचान को मिटा रही हैं.
.webp?width=210)
पाकिस्तान ने अपनी इस्लामिक पहचान बचाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में होली और अन्य हिंदू त्योहारों के जश्न पर प्रतिबंध लगा (Pakistan Holi ban) दिया है. ऐसा देश के इस्लामाबाद शहर स्थित एक यूनिवर्सिटी से वायरल हुए वीडियो के बाद किया गया, जिसमें छात्र होली मनाते नजर आ रहे हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट मुताबिक ये आदेश इस्लामाबाद स्थित उच्च शिक्षा आयोग द्वारा जारी किया गया है. आयोग ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को देखना दुखद है जो हमारे सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों और देश की इस्लामिक पहचान को मिटा रही हैं.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?उच्च शिक्षा आयोग का ये फैसला इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी से वायरल हुए वीडियो के बाद लिया गया है. वायरल वीडियो के कैप्शन में, ‘कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली समारोह: पाकिस्तान में होली का सबसे बड़ा उत्सव’ लिखा था. वीडियो में यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र होली मनाते देखे जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समारोह यूनिवर्सिटी की मेहरान स्टूडेंट्स काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया था.
आयोग द्वारा जारी किए नोटिस में कहा गया कि इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि सांस्कृतिक, जातीय और धार्मिक विविधता एक समावेशी और सहिष्णु समाज बनाने में मदद करती है, जो कि सभी धर्मों और पंथों का सम्मान करता है. लेकिन इसे नपे-तुले ढंग से करने की जरूरत है. इसके बारे में छात्रों को जागरूक किया जाना चाहिए. नोटिस में आयोग ने आगे सलाह दी कि उच्च शिक्षण संस्थान ऐसी गतिविधियों से खुद को दूर रखें. ऐसा करना पाकिस्तान की पहचान के खिलाफ जाने जैसा है.
आयोग ने अपने नोटिस में ये भी कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्रों को अकादमिक और बौद्धिक विचार-विमर्श में हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही क्रिएटिविटी और ‘एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़’ में भी हाथ आजमाना चाहिए.
इससे पहले खबर आई थी कि मार्च के महीने में हिंदू समुदाय से आने वाले 15 छात्र घायल हुए थे. दरअसल, कुछ छात्र पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में होली मना रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर एक कट्टरपंथी छात्र संगठन के सदस्यों ने हमला किया था. यह हमला हिंदू समुदाय के छात्रों को होली मनाने से रोकने के लिए किया गया था.
नोट: पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग के इस कदम के बाद कड़ी आलोचना शुरू हो गई थी. जिसके बाद आयोग ने यूनिवर्सिटी में होली समारोह पर प्रतिबंध लगाने वाली अधिसूचना को वापस ले लिया है.
वीडियो: 'राम को इन लोगों ने दलित विरोध बता दिया', इस पर बुरा भड़क गए कुमार विश्वास