The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan army chief asim munir...

'हिंदू हमसे अलग... इस्लाम पर बनी रियासत हैं हम', पाक आर्मी चीफ का बयान वायरल

पाकिस्तानी आर्मी चीफ General Asim Munir ने भड़काऊ बयान में कहा कि हम हिंदुओं से हर तरह से अलग हैं, हमारा मजहब, रीति-रिवाज, परंपराएं, सोच, अरमान सब अलग है. उन्होंने टू-नेशन थ्योरी पर भी काफी कुछ कहा. अब सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
General Asim Munir
पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने हिंदुओं पर दिया भड़काऊ बयान. (X)
pic
मौ. जिशान
16 अप्रैल 2025 (Updated: 16 अप्रैल 2025, 11:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) जनरल सैयद आसिम मुनीर अहमद शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो हिंदुओं को 'हर तरह से अलग' बताते हुए नजर आ रहे हैं. हिंदुओं के बारे उनके विभाजनकारी और भड़काऊ बयान की सोशल मीडिया पर काफी निंदा हो रही है. इसके अलावा, जनरल मुनीर पाकिस्तानियों को नसीहत करते दिखे कि वे पाकिस्तान बनने की कहानी को जानें.

जनरल आसिम मुनीर का बयान ना सिर्फ धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश है, बल्कि भारत-पाकिस्तान के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों में और तल्खी घोलने का काम करता है. उन्होंने अपने बयान में टू-नेशन थ्योरी की भी वकालत की है.

इस्लामाबाद में पाकिस्तान ओवरसीज कन्वेंशन 2025 के दौरान जनरल मुनीर ने यह भड़काऊ बयान दिया. ये कन्वेंशन 13-15 अप्रैल तक चला. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि जनरल मुनीर ने इस इवेंट में कौन से दिन शिरकत की थी. इवेंट में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई मंत्री और दुनियाभर से आए 1,200 से ज्यादा पाकिस्तानी प्रवासी शामिल थे.

क्या है जनरल मुनीर का जहरीला बयान?

वायरल वीडियो में जनरल मुनीर कहते हैं,

हमारे बुजुर्गों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से हर तरह से अलग हैं. हमारा मजहब, रीति-रिवाज, परंपराएं, सोच, अरमान सब अलग है. यही टू-नेशन थ्योरी की नींव थी. हम दो कौमें हैं, एक नहीं.

जनरल मुनीर टू-नेशन थ्योरी पर कहते हैं,

इसकी (टू-नेशन थ्योरी) बुनियाद पर हमारे बुजुर्गों ने इस मुल्क को बनाने के लिए लगातार जद्दोजहद को आगे बढ़ाया. हमारे बुजुर्गों ने बहुत कुर्बानी दी और हमने इस मुल्क को बनाने के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया. हम जानते हैं कि इसकी हिफाजत कैसे करनी है. मेरे प्यारे भाइयों और बहनों और बेटे और बेटियों मेहरबानी करें पाकिस्तान की इस कहानी को ना भूलें और अपनी अगली पीढ़ी को पाकिस्तान की ये कहानी सुनाना ना भूलें. ताकि वे पाकिस्तान के साथ जुड़ सकें. ये कभी कमजोर नहीं होता.

अपनी बात को साबित करने के लिए उन्होंने कहा,

आजतक इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासतें हैं जो कलमे की बुनियाद पर बनी हैं. पहली जो थी उसका नाम है रियासत ए तय्यबा, क्योंकि तय्यबा जो है वो नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (पैगेंबर मुहम्मद) ने उसको नाम दिया था. जबकि कुरान में उसका नाम है 'यसरब', आज जिसे मदीना मुनव्वरा (मदीना शहर) कहा जाता है. दूसरी रियासत 1300 साल बाद अल्लाह ने यह आपकी (पाकिस्तान) बनाई है, कलमे की बुनियाद के ऊपर.

पाकिस्तान का निर्माण धर्म के आधार पर हुआ और जनरल मुनीर इस बात को और पुख्ता करते दिखे. बयान से साफ है कि उन्होंने पाकिस्तान के बनने को इस्लाम से भी जोड़ने की भरसक कोशिश की. 

वीडियो: दुनियादारी: ईरान-अमेरिका के बीच न्यूक्लियर डील पर बातचीत फेल हुई तो क्या होगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement