The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan 7 year old boy dies a...

7 साल के बच्चे का गैंगरेप, मंत्री बोले- लूज कैरेक्टर था लड़का

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री बोले- कोई रेप नहीं हुआ. पुरानी दुश्मनी थी.

Advertisement
Img The Lallantop
पंजाब प्रांत के लॉ मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह खां
pic
विकास टिनटिन
8 जनवरी 2016 (Updated: 8 जनवरी 2016, 10:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पाकिस्तान के पंजाब में एक ऐसी हरकत हुई है. जिसे जानकर इंडिया को भी बुरा लगेगा. पंजाब के चिशतियां में सात साल के बच्चे को गैंगरेप के बाद जान से मार दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी यही कहती है. लेकिन पंजाब प्रांत के लॉ मिनिस्टर कुछ और ही कह रहे हैं. https://twitter.com/imdadawan/status/685086817155153924   लॉ मिनिस्टर राणा सन्नाउल्लाह खां ने कहा, 'कोई रेप नहीं हुआ. लड़का लूज कैरेक्टर था. जाति दुश्मनी का मसला था.' राणा के बयान की पाकिस्तान में काफी आचोलना हो रही है. इस बारे में ट्विटर पर राणा की काफी आलोचना हो रही है. बच्चा मंगलवार से लापता था. बुधवार को बच्चे की लाश चिशतियां के बाहावालंगर एरिया में मिली. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का पहले गैंगरेप किया गया. फिर क्रूरता दिखाते हुए उसको जान से मार दिया गया. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, एसएचओ ने कहा, 'गैंगरेप में चार लोग शामिल थे. तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है.  सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अमीर घरानों से हैं. शराब के नशे में रईसजादों ने पहले बच्चे को किडनैप किया. फिर उसका रेप करने के बाद जान से मार दिया.  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement