पैगंबर पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी से गुस्साए असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी से लेकर मोदी सरकार तक पर टूट पड़े
नूपुर शर्मा के निलंबन से नाखुश असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी कार्रवाई की मांग कर दी है.

पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी और उससे छिड़े विवाद के बीच अब असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. AIMIM प्रमुख ने ये टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नूपुर शर्मा के बयान की वजह से भारत को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.
क्या बोले ओवैसी?नूपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्य पूर्व में बखेड़ा खड़ा हो गया है. कई इस्लामिक देशों या मुस्लिम बहुल देशों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयानों पर सख्त नाराजगी जताई है. हालात की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी नूपुर शर्मा को प्रवक्ता पद से हटा चुकी है. उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया गया है. इस सबके बीच सोमवार 6 जून को असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,
"भारत को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. देश की विदेश नीति बर्बाद हो गई है. अराजक तत्व मुख्यधारा में आ गए हैं. नूपुर शर्मा को सिर्फ सस्पेंड करना काफी नहीं है. मैं गिरफ्तारी की मांग करता हूं."
ओवैसी ने भारतीय विदेश मंत्रालय पर भी निशाना साधा. बोले,
"क्या विदेश मंत्रालय बीजेपी का हिस्सा बन गया है? आप तब क्या करेंगे जब अरब देशों में भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम होंगे?"
ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर अपने प्रवक्ताओं से भड़काऊ बयान दिलवाती है और कार्रवाई तब ही करती है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ता है. ओवैसी ने दावा किया कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों की वजह से कतर में भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के सम्मान में आयोजित किया गया डिनर समारोह रद्द कर दिया गया. वहीं दो अरब देशों ने भारत के राजदूतों को तलब कर अपना विरोध दर्ज कराया. ओवैसी ने आगे कहा,
"मैंने प्रधानमंत्री से पहले ही अपील की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. कार्रवाई तब हुई, जब इस मुद्दे ने खाड़ी देशों में तूल पकड़ा. कार्रवाई पहले हो जानी चाहिए थी. BJP को ये समझने में 10 दिन लगे कि उनकी प्रवक्ता ने मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाली बात कही है."
इससे पहले पार्टी से सस्पेंड होने के बाद नूपुर शर्मा ने कहा कि महादेव का कथित अपमान सुनकर उन्होंने गुस्से में कुछ बातें कह दीं और अगर उनसे किसी की भावनाएं आहत हुई हों, तो वो अपने शब्द वापस लेती हैं. नूपुर ने कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
वीडियो- नूपुर शर्मा के कॉमेंट पर असदुद्दीन ओवैसी ने अब ये खतरा बता दिया!