The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Over 34600 rape cases in India, Madhya Pradesh tops the list

पता चल गया, भारत में कौन लोग रेप करते हैं

सामने आया आंखें खोलने वाला सच.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
31 अगस्त 2016 (Updated: 31 अगस्त 2016, 12:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत में रेप करने वाले लोगों का खुलासा हो गया है. साल 2015 के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़े सामने आए हैं.

इसके मुताबिक

34,651

रेप केस पूरे भारत में दर्ज किए 2015 में.

95 %

मामलों (33,098) में विक्टिम की जान-पहचान के वाले लोग आरोपी थे.

3.27 लाख

कुल केस औरतों के खिलाफ पूरे देश में दर्ज किए गए.

1.3 लाख

केस इनमें से सेक्शुअल अपराध थे. 1.2 लाख प्रदेशों में हुए और 9,445 यूनियन टेरिटरीज में. सेक्शुअल अपराधों में शामिल होते हैं: रेप, रेप की कोशिश, महिला की 'मोडेस्टी' भंग करने की कोशिश से अनाचार और महिला की गरिमा को चोट पहुंचाना.

4391

रेप केस सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में हुए.

2199

रेप केस दिल्ली में हुए. यूनियन टेरिटरीज में सबसे ज्यादा.

53

महानगरों में औरतों के खिलाफ सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस दिल्ली में दर्ज हुए. दिल्ली पुलिस ने सिर्फ 26 परसेंट केसों में चार्जशीट फाइल की. 3 लाख से ज्यादा मामलों की जांच पेंडिंग है.

80.9 %

चार्जशीट बिहार में दाखिल हुईं और 65 परसेंट उत्तर प्रदेश में. दोनों प्रदेश अपने खराब लॉ एंड ऑर्डर के लिए जाने जाते हैं.

1.73 लाख

FIR 2015 में दिल्ली में दर्ज हुईं. मुंबई में 42,940, बेंगलुरु में 35,576 और जयपुर में 26,288. दिल्ली में 3.52 लाख लिखित शिकायतें की गईं और 27.83 लाख मौखिक.

25 %

घटे हैं विदेशियों के खिलाफ मामले. 2015 में 486 मामले दर्ज हुए. 2014 में 365 केस दर्ज हुए थे.
ये भी पढ़िए:शर्मनाक: वो जगह, जहां 2 लाख मर्द एक साथ रेप करते हैंसारे घोंचू आज 'रेप' और 'सेक्स' का फर्क समझ लें

Advertisement