विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुश्किल में फंसे एक ब्रिटिश एक्टर को इंडियन वीजा दिलवा दिया. वो भी किसके कहने पर? कभी संसद में यूपीए सरकार की जान बचाने वाले पूर्व सपा नेता अमर सिंह के कहने पर.
अब सुनो पूरी कहानी. ऑरलैंडो ब्लूम हॉलीवुड के फेमस स्टार हैं. 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में जो सफेद बालों वाला हैंडसम लड़का सांय सांय तीर चलाता है. 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के विलियम टर्नर को तो जानते ही होंगे. वही सज्जन हैं ऑरलैंडो ब्लूम. शनिवार रात डेढ़ बजे वह लंदन से दिल्ली एयरपोर्ट पधारे. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बुलावे पर, यूपी में टूरिज्म को प्रमोट करने. इन्होंने ई-वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई थी. दिल्ली में इमिग्रेशन स्टाफ को पता नहीं था कि ये बहो-बड़े स्टार हैं. वीजा था नहीं, इंडिया में घुसने की परमिशन नहीं मिली. ऑरलैंडों को सुबह 4 बजे उल्टे पांव लौटा दिया गया.
ऑरलैंडो ब्लूम को होस्ट करने की जिम्मेदारी थी अमर सिंह पर. इससे आप इस बात का भी अंदाजा लगाइए कि वह अब वापस साइकल के करीब आते दिख रहे हैं. नेताजी मुलायम के बड्डे पर स्टेज पर भी दिखे थे. तो जब अमर सिंह को पता चला तो उन्होंने डायरेक्ट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात की. सुषमा जी ने कहा ओके और ऑरलैंडो साहब को इंडिया का वीजा मिल गया. रविवार सुबह वह उड़कर इंडिया आ गए और उसी दिन ताजमहल भी गए. वो आए तो यूपी टूरिज्म का प्रचार करने, लेकिन इंडिया के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से नाखुश हो गए.
उनसे ज्यादा अमर सिंह नाराज हो गए. बोले कि ऑरलैंडो के साथ बहुत बूरा सलूक किया गया. अफसरों का बर्ताव उनके साथ रूखा था. उनके पेट में दर्द था, डॉक्टर भी उन्हें देखने आए और एडमिट होने की सलाह दी. फिर भी अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दिया.
खैर, यूपी में चुनाव आ रहे हैं और सपा सरकार टूरिज्म के साथ हर तरह का प्रचार चाहेगी. आपको याद होगा, अमिताभ बच्चन से कराया गया वो विज्ञापन, जिसमें वो कह रहे थे, 'यूपी में है दम, क्योंकि जुर्म यहां है कम.' बड़ी खिल्ली उड़ी थी इस ऐड की. इस बार संभल के ऐड बनवाइएगा नेताजी.